इंदौर, 27 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए नयी नीति बनाई जा रही है और इसे करीब दो महीने में पेश कर दिया जाएगा।
राज्य के आयुक्त (नि:शक्त जन कल्याण) संदीप रजक ने इंदौर में संवाददाताओं को बताया,‘‘हम दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने और उनके जीवन को आसान बनाने के लिए तय कानूनी प्रावधानों के तहत नयी नीति बना रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि इस नीति को करीब दो महीने में पेश कर दिया जाएगा। रजक ने यह भी बताया कि कानूनी प्रावधानों के तहत राज्य में दिव्यांगों के कल्याण के लिए अलग कोष बनाया गया है।
आयुक्त ने बताया कि फिलहाल राज्य में कम से कम 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले 6.70 लाख लोगों की पहचान की गई है जिन्हें सरकारी योजनाओं और पेंशन आदि का लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा,‘‘हम विचार कर रहे हैं कि 40 प्रतिशत के तय स्तर से कम दिव्यांगता वाले लोगों को भी पढ़ाई-लिखाई और अन्य क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए।’’
भाषा हर्ष धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)