भोपाल में 11 से 13 अक्टूबर के बीच ‘मध्यप्रदेश ट्रेवल मार्ट’ का आयोजन

भोपाल में 11 से 13 अक्टूबर के बीच ‘मध्यप्रदेश ट्रेवल मार्ट’ का आयोजन

भोपाल में 11 से 13 अक्टूबर के बीच ‘मध्यप्रदेश ट्रेवल मार्ट’ का आयोजन
Modified Date: October 9, 2025 / 06:42 pm IST
Published Date: October 9, 2025 6:42 pm IST

भोपाल, नौ अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश में सात साल के बाद फिर से ‘मध्यप्रदेश ट्रेवल मार्ट’ का आयोजन किया जाएगा। इस बार यह आयोजन 11 से 13 अक्टूबर के बीच राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में होगा।

मध्यप्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने भोपाल में एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य मध्यप्रदेश को विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

लोधी ने कहा कि मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की ओर से आयोजित यह तीन दिवसीय आयोजन 27 देशों के 80 से अधिक विदेशी टूर ऑपरेटर, 150 घरेलू टूर ऑपरेटर, 355 विक्रेताओं, फिल्म उद्योग के प्रतिनिधियों और मीडिया सहित 700 से अधिक प्रतिभागियों को एक मंच पर लाएगा।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत का सबसे बड़ा राज्य-स्तरीय ट्रैवल मार्ट होगा, जो मध्यप्रदेश को ‘अतुल्य भारत के हृदय’ के रूप में वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा।’’

लोधी ने कहा कि ‘मध्यप्रदेश ट्रेवल मार्ट’ राज्य को पर्यटन, फिल्म निर्माण, वैवाहिक आयोजनों और जिम्मेदार पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र बनाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह आयोजन 27 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मध्यप्रदेश की ब्रांड पहचान स्थापित करेगा और पर्यटन क्षेत्र में निवेश व सहयोग के नये द्वार खोलेगा।’’

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अपर मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि यह न केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ाएगा, बल्कि पर्यटन क्षेत्र में आर्थिक उन्नति और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के नये अवसर भी खोलेगा।

उन्होंने कहा कि इस दौरान 3,000 से अधिक बैठकें आयोजित होंगी, जो मध्यप्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा व्यावसायिक संवाद होगा।

शुक्ला ने कहा कि इस आयोजन के जरिये मध्यप्रदेश अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, वन्य जीवन, ग्रामीण संस्कृति, हस्तशिल्प, खानपान और फिल्म पर्यटन को एक मंच पर प्रदर्शित करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘आयोजन में 120 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें गोंड कला, चंदेरी साड़ी का लाइव डेमो और हथकरघा उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे।’’

शुक्ला ने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ‘वन-टू-वन’ निवेशक सत्र भी आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 2018 तक ‘मध्यप्रदेश ट्रेवल मार्ट’ का आयोजन होता रहा, लेकिन किसी कारणवश यह बंद हो गया था।

भाषा

ब्रजेन्द्र पारुल

पारुल


लेखक के बारे में