मप्र : पांच सितारा विला बेचने के नाम पर ऑनलाइन ठगी, एक महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार

मप्र : पांच सितारा विला बेचने के नाम पर ऑनलाइन ठगी, एक महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार

मप्र : पांच सितारा विला बेचने के नाम पर ऑनलाइन ठगी, एक महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: September 22, 2025 / 09:22 pm IST
Published Date: September 22, 2025 9:22 pm IST

इंदौर, 22 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस ने जयपुर में पांच सितारा विला (आलीशान घर) बेचने के नाम पर ऑनलाइन ठगी के आरोप में सोमवार को 30 वर्षीय महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इंदौर की अपराध निरोधक शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया कि मुंबई से पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्मेन्द्र उर्फ धीरज वाधवानी (45) और प्रति राव उर्फ प्रीति यादव (30) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि वाधवानी जयपुर का रहने वाला है, जबकि यादव दिल्ली की निवासी है।

 ⁠

डीसीपी ने बताया,’आरोपियों ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में पांच सितारा विला बेचने को लेकर फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन जारी किया था और इस इमारत की बुकिंग की पेशगी रकम के तौर पर इंदौर की एक महिला से करीब 22 लाख रुपये ठग लिए थे।’

त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ इस तरह की धोखाधड़ी को लेकर जयपुर में दो मामले पहले से दर्ज हैं।

उन्होंने बताया,’हमारी जांच में सुराग मिले हैं कि आरोपियों ने जयपुर में पांच सितारा विला बेचने के नाम पर अलग-अलग राज्यों के लोगों को ठगा है।’

डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस की विस्तृत जांच जारी है। भाषा हर्ष जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में