मध्य प्रदेश : शहडोल जिले में दो बच्चे तालाब में डूबे
मध्य प्रदेश : शहडोल जिले में दो बच्चे तालाब में डूबे
शहडोल, 12 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक तालाब में नहाते समय दो बच्चे डूब गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार को जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनपुर गांव में हुई।
जयसिंहनगर पुलिस थाने के प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि सात साल और नौ साल की उम्र के दो चचेरे भाई छपरा तालाब में नहाते वक्त गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मंगलवार शाम को शवों को बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को पोस्टर्माटम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये जाएंगे।
भाषा मनीषा
मनीषा

Facebook



