मप्र: मोटरसाइकिल पर डंपर पलटने से दो लोगों की मौत, ग्रामीणों ने वाहनों में आग लगाई

मप्र: मोटरसाइकिल पर डंपर पलटने से दो लोगों की मौत, ग्रामीणों ने वाहनों में आग लगाई

मप्र: मोटरसाइकिल पर डंपर पलटने से दो लोगों की मौत, ग्रामीणों ने वाहनों में आग लगाई
Modified Date: February 15, 2025 / 11:22 am IST
Published Date: February 15, 2025 11:22 am IST

सिंगरौली, 15 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में कोयले से लदे एक डंपर ट्रक के मोटरसाइकिल पर पलट जाने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी और कुछ बसों एवं ट्रकों में आग लगा दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना माडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमीलिया घाटी के समीप शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे हुई।

अमीलिया घाटी यहां जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पत्रकारों को बताया कि अदाणी समूह की खदान से जुड़ा एक डंपर यहां मोटरसाइकिल पर पलट गया, जिससे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय गजरा बहरा यार्ड से डंपर कोयला लेकर जा रहा था।

अधिकारी ने बताया कि बाद में गुस्साए ग्रामीणों ने सुहेरा, गाडा खाद और अमीलिया घाटी इलाकों में प्रदर्शन किया और इस दौरान उन्होंने पांच बसों तथा तीन डंपरों में आग लगा दी।

खत्री ने कहा कि लोगों ने फैक्टरी क्षेत्र में भी घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया और वहां से खदेड़ दिया।

मृतकों की पहचान रामलालू यादव और रामसागर प्रजापति के रूप में हुई है।

खत्री ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में