मध्यप्रदेश : जिला आपूर्ति अधिकारी समेत दो लोग 50,000 रुपये की घूस लेते हुए पकड़े गए
मध्यप्रदेश : जिला आपूर्ति अधिकारी समेत दो लोग 50,000 रुपये की घूस लेते हुए पकड़े गए
इंदौर, 25 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के झाबुआ में लोकायुक्त पुलिस ने बृहस्पतिवार को प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी समेत दो लोगों को उचित मूल्य की एक शासकीय दुकान के कर्मचारी से कथित रूप से 50,000 रुपये घूस लेते हुए पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी आशीष आजाद और उचित मूल्य की शासकीय दुकान के सहायक सेल्समैन जितेंद्र नायक को 50,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को उचित मूल्य की शासकीय दुकान के सेल्समैन मनोज ताहेड़ की शिकायत पर जाल बिछाकर झाबुआ के जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में पकड़ा गया।
लोकायुक्त पुलिस की निरीक्षक रेणु अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,‘‘ताहेड़ से 50,000 रुपये की रकम सहायक सेल्समैन नायक ने ली और वह इसे प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी आजाद के दफ्तर में ले गया। आजाद के कहने पर सहायक सेल्समैन ने यह रकम एक डायरी में रख दी थी।’’
उन्होंने बताया कि सेल्समैन ताहेड़ उचित मूल्य की जिस शासकीय दुकान में काम करता है, उसके संचालन को जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय ने कथित गड़बड़ियों के कारण 19 सितंबर को निलंबित कर दिया था।
अग्रवाल ने बताया कि इस दुकान का निलंबन समाप्त कराने और कथित गड़बड़ियों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने के एवज में प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी आजाद ने सहायक सेल्समैन नायक के जरिये ताहेड़ से एक लाख रुपये की घूस मांगी थी।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घूसखोरी के आरोपियों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
भाषा हर्ष
राजकुमार
राजकुमार

Facebook



