Guna Lok Sabha Chunav 2024 : ‘मुझे लोगों से जुड़ने में मजा आता है’..! पिता को जिताने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे छोटे महाराज, हर क्षेत्र में जाकर जुटा रहे समर्थन
Guna Lok Sabha Chunav 2024: ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया ने कहा, "मुझे जमीन पर लोगों से जुड़ने में मजा आता है।
Guna Lok Sabha Chunav 2024
Guna Lok Sabha Chunav 2024 : गुना। गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में इस समय चुनाव प्रचार जोरों पर है। खासकर केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के परिवारजन इस समय लोगों से संपर्क कर रहे हैं और चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने पिछोर विधानसभा क्षेत्र में लोगों से संपर्क किया और अपने पिता को वोट देने की अपील की।
राजनीति में प्रवेश करने के बारे में पूछे जाने पर, केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया ने कहा, “मुझे जमीन पर लोगों से जुड़ने में मजा आता है… फिलहाल, मैं अपना काम कर रहा हूं हालांकि, मैं अपने पिता का समर्थन कर रहा हूं… ये राजनीति में रुचि के बारे में नहीं है बल्कि जो हमारा परिवार पीढ़ियों से जनसेवा करता आ रहा है यह उसके बारे में है…”
दूसरे चरण के मतदान पर उन्होंने, “…हम युवाओं में शक्ति, जोश पैदा करने और उन्हें मतदान के महत्व और जिम्मेदारी को समझाने के लिए जितना संभव हो सके उनसे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए, मैं हर क्षेत्र में जा रहा हूं और ज्यादा से ज्यादा युवाओं से जुड़ रहा हूं और उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा हूं…”
#WATCH गुना, मध्य प्रदेश: राजनीति में प्रवेश करने के बारे में पूछे जाने पर, केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया ने कहा, “मुझे जमीन पर लोगों से जुड़ने में मजा आता है… फिलहाल, मैं अपना काम कर रहा हूं हालांकि, मैं अपने पिता… pic.twitter.com/Bkn8X4P0QB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024

Facebook



