MP Assembly Election 2023 : ‘अगर लोगों को वोट देने के लिए धमकाया तो तैयार है मामा का बुलडोजर’, CM शिवराज ने कांग्रेस को दे दी चेतावनी..

Mama's bulldozer is ready: सीएम ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि आंख उठाकर देखा तो याद रखना मामा का बुलडोजर तैयार है।

  •  
  • Publish Date - November 10, 2023 / 04:41 PM IST,
    Updated On - November 10, 2023 / 04:41 PM IST

Shivraj Singh Chouhan Political Career

Mama’s bulldozer is ready : अनूपपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गया है। पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री एवं अन्य प्रदेशों के सीएम लगातार प्रदेश का दौरा कर जनता का आशीर्वाद मांग कर रहे हैं। तो वहीं सीएम शिवराज सिंह भी लगातार विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर जिले के कोतमा में चुनावी सभा को संबोधित किया है।

read more : Himanta Biswa Sarma Tweet : ‘प्रभु के पक्ष में बोलने के लिए कांग्रेसी गाली देंगे’..! कांग्रेस सांसद आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान पर असम CM का ट्वीट, जानें क्या कहा.. 

 

Mama’s bulldozer is ready : इस दौरान सीएम ने जमकर कांग्रेस पर हमला किया है। साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार की धमकी वाले वीडियो पर उन्होंने चेतावनी दी है। सीएम ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि आंख उठाकर देखा तो याद रखना मामा का बुलडोजर तैयार है। बता दें सीएम ने कहा, मुझे पता चला है कि कांग्रेस के उम्मीदवार धमका रहे हैं कि ‘अगर हमें वोट नहीं दिया तो देख लेना’। सीएम ने कहा कि मैं आज साफ कह रहा हूं, अगर मेरी जनता की तरफ उंगली उठी और आंख उठाकर देखा तो याद रखना मामा का बुल्डोजर तैयार है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गुंडागर्दी, दादागिरी नहीं चलेगी। गुंडे और बदमाशों को तबाह करके रख दूंगा।

सीएम शिवराज को प्रियंका पर निशाना

सीएम शिवराज जहां भी जा रहे हैं तो कांग्रेस पर ताबड़तोड़ बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच सीएम ने प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रियंका, अब आप क्या समझो मां, बहन और बेटी का सम्मान। मैं तो बेटियों की पूजा करता हूं लेकिन आपके नेता बहनों को कई जगह आइटम जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। नीतीश कुमार ने भी किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया। आपने जिनको टिकट दिया है, उनके बारे में कैसी-कैसी खबरें हमारे पास आई।