Dhar Crime News: 300 पेटी अवैध शराब जब्त, ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dhar Crime News: पीथमपुर के मेठवादा टोल प्लाजा पर मालवाहक वाहन से करीब 300 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। जब्त शराब और वाहन का कुल मूल्य 20 लाख

  • Reported By: AMIT VARMA

    ,
  •  
  • Publish Date - October 24, 2025 / 08:54 AM IST,
    Updated On - October 24, 2025 / 08:56 AM IST

Dhar Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पीथमपुर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
  • मेठवादा टोल प्लाजा पर एक मालवाहक वाहन से करीब 300 पेटी अवैध शराब जब्त की गई।
  • मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वाहन क्रमांक MH 18 AC 1234 को रोका गया।

Dhar Crime News: धार: पीथमपुर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के मेठवादा टोल प्लाजा पर एक मालवाहक वाहन से करीब 300 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। जब्त शराब और वाहन का कुल मूल्य 20 लाख रुपये से अधिक आंका गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वाहन क्रमांक MH 18 AC 1234 को रोका गया।

यह भी पढ़ें: Ambikapur Today News: शक्कर समझकर चाय में डाल दिया कीटनाशक.. पीते ही बिगड़ी तबियत, अस्पताल में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत..

300 पेटी शराब जब्त

Dhar Crime News: तलाशी लेने पर उसमें 300 पेटी शराब भरी मिली। ट्रक चालक नूर मोहम्मद, जो सुखेड़ा थाना सादलपुर निवासी गुल मोहम्मद का पुत्र है, से शराब के कागजात और परिवहन संबंधी जानकारी मांगी गई। वह कोई संतोषजनक जवाब या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक और उसमें भरी किंगफिशर, लेमोनेट और रॉयल स्टेज जैसे ब्रांड की बियर व शराब जब्त कर ली।

यह भी पढ़ें: MP Weather News: एमपी में बढ़ती ठंड के बीच मौसम ने मारी पलटी, होने वाली है बारिश, इन जिलों के लोग छाता लेकर ही बाहर निकलें…

ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार

Dhar Crime News: पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के आरोप में चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।