मुरैना में पत्नी की जान लेने के बाद पति ने की आत्महत्या

मुरैना में पत्नी की जान लेने के बाद पति ने की आत्महत्या

मुरैना में पत्नी की जान लेने के बाद पति ने की आत्महत्या
Modified Date: May 29, 2025 / 12:57 pm IST
Published Date: May 29, 2025 12:57 pm IST

मुरैना, (मप्र), 29 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के खुमानपुरा गांव में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने हंसिये से पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना कैलारस थाना क्षेत्र खुमानपुरा गांव में बुधवार को हुई।

कैलारस थाना प्रभारी संतोष बाबू गौतम ने बताया कि लीलहर का पुरा गांव का निवासी रामविलाश कुशवाहा (55) और उसकी पत्नी सरोज (50) खुमानपुरा गांव में एक व्यक्ति की जमीन पर बटाई पर खेती करते थे तथा खेत में ही रहते थे। बुधवार रात करीब दो बजे रामविलास शराब पीकर खेत पहुंचा और उसका सरोज से झगड़ा हुआ।

 ⁠

गौतम ने बताया कि नशे में धुत राम विलास ने हंसिये से पत्नी पर हमला कर दिया और फिर खुद भी जहर खा लिया।

उन्होंने बताया कि रामविलास ने अपनी बड़ी बेटी को फोन पर घटना के बारे में बताया। बाद में परिजन खेत पर पहुंचे तो रामविलास की मौत हो चुकी थी जबकि घायल अवस्था में सरोज को कैलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

गौतम ने बताया कि रामविलास शराब का आदी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं दिमो

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में