ग्वालियर में शराब के लिए पैसे नहीं देने को लेकर व्यक्ति ने बेटी की चाकू मारकर हत्या की, गिरफ्तार
ग्वालियर में शराब के लिए पैसे नहीं देने को लेकर व्यक्ति ने बेटी की चाकू मारकर हत्या की, गिरफ्तार
ग्वालियर, 18 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शराब के लिए पैसे देने से इनकार करने पर एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को अपनी 25 वर्षीय बेटी की चाकू से कथित तौर पर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक रिश्तेदार ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना जनकपुरगंज थाना क्षेत्र के बेलदारपुरा में हुई, जहां आरोपी बादाम सिंह कुशवाहा अपने परिवार के साथ रहता था और वह शराब का आदी था।
पुलिस ने बताया कि चाकू के हमले में घायल होने के बाद युवती को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) रॉबिन जैन ने कहा कि झगड़ालू और नशे के आदी बादाम सिंह कुशवाहा ने बहस के दौरान उस समय अपनी बेटी पर हमला कर दिया जब उसने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
भाषा सं ब्रजेन्द्र अमित
अमित

Facebook



