Mandla News: लापता होने के 20 घंटे बाद क्लासरूम में इस हाल में मिली 10वीं की छात्रा, चोटी कटी और सिर पर चोट के निशान, जो बताया सुनकर उड़ जाएंगे होश

Mandla News: एक 10वीं कक्षा की छात्रा करीब 20 घंटे तक लापता रहने के बाद गुरुवार सुबह स्कूल के क्लासरूम में बेहोशी की हालत में मिली। छात्रा की चोटी कटी मिली है और सिर के पीछे चोट भी लगी है। होश में आने के बाद छात्रा ने जो बताया उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं

HIGHLIGHTS
  • शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखाई गंभीरता
  • सभी बिंदु किसी अनहोनी की ओर कर रहे इशारा
  • किसी ने सिर पर जोर से बोतल मारी

मंडला: Mandla News, एक हैरान कर देने वाली खबर मध्य प्रदेश के मंडला जिले से सामने आई है। जहां एक 10वीं कक्षा की छात्रा करीब 20 घंटे तक लापता रहने के बाद गुरुवार सुबह स्कूल के क्लासरूम में बेहोशी की हालत में मिली। छात्रा की चोटी कटी मिली है और सिर के पीछे चोट भी लगी है। होश में आने के बाद छात्रा ने जो बताया उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस सनसनीखेज मामले पर देखिए ये रिपोर्ट……

मध्य प्रदेश के मंडला जिले के बम्हनी बंजर गांव में स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल से यह चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 10वीं की छात्रा बुधवार को छुट्टी के बाद से लापता थी। परिजन रात भर उसे तलाशते रहे, लेकिन सुबह वह उसी स्कूल के क्लासरूम में बेसुध मिली। करीब 20 घंटे बाद जब सुबह स्कूल खुला तो क्लास में पहुंची छात्राओं ने उसे बेसुध पाया और टीचर को सूचना दी गई। आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल ले जाया गया।

किसी ने सिर पर जोर से बोतल मारी

होश में आने के बाद उसने बताया कि “कल स्कूल की छुट्टी के बाद मैं क्लास से बाहर जा रही थी। तभी पीछे से किसी ने सिर पर जोर से बोतल मारी, दर्द हुआ और सब अंधेरा हो गया। जब सुबह होश आया, तो चोटी कटी देखकर डर गई, सिर पर चोट और कटी हुई चोटी मिलने से साफ है कि यह मामला सामान्य लापरवाही का नहीं है। छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई गई है, लेकिन यह पूरी घटना स्कूल परिसर की सुरक्षा और व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल है।

छात्रा के लापता होने के बाद से ही परिजन रात भर परेशान रहे। छात्रा के पिता बुधवार को बाहर थे जबकि उसके दादा उसे तलाशते रहे। रात करीब 8 बजे पुलिस को जानकारी दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। हम रातभर बच्ची की साइकिल या बैग तलाशते रहे। रात करीब 1 बजे थाने पहुंचकर शिकायत की, तब भी सहयोग नहीं मिला। सुबह जब खबर आई कि बेटी क्लासरूम में बेहोश पड़ी है, तो हम घबरा गए। उसकी एक चोटी कटी हुई है और सिर पर पीछे चोट के निशान हैं।

शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखाई गंभीरता

परिजनों का आरोप है कि रात भर तलाश के बावजूद पुलिस ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। सवाल ये है कि जब स्कूल शाम 4:30 बजे बंद होता है, तो छात्रा रात भर क्लासरूम में कैसे रही और यह वारदात कब हुई?

इस घटना के बाद स्कूल परिसर में तनाव का माहौल है। नाराज परिजन और उनके रिश्तेदारों ने स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग करते हुए बम्हनी-नैनपुर मार्ग को जाम कर दिया। साथ ही स्कूल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया गया। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सुशील हरदाहा ने हालांकि किसी भी लापरवाही से इनकार किया है और दावा किया है कि स्कूल रोजाना शाम 4:30 बजे बंद हो जाता है।

वहीं स्थानीय लोगों और परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा है, उनका कहना है कि अगर बच्ची स्कूल के अंदर थी, तो स्टाफ ने उसे चेक क्यों नहीं किया। शिक्षा विभाग के अधिकारी अब अस्पताल और स्कूल पहुंच रहे हैं, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंडला से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

सभी बिंदु किसी अनहोनी की ओर कर रहे इशारा

ज़ाहिर है, यह मामला सामान्य से कहीं ज़्यादा संदिग्ध है। 10वीं की छात्रा का 20 घंटे तक क्लासरूम में बेहोश रहना सिर पर चोट लगना और चोटी का कटना, ये सभी बिंदु किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रहे हैं। परिजनों का पुलिस पर तुरंत कार्रवाई न करने का आरोप और स्कूल प्रबंधन का लापरवाही से इनकार इस मामले को और उलझा रहा है।

सवाल ये हैं…..स्कूल बंद होने के बाद छात्रा क्लासरूम के अंदर कैसे रही…? किसने और क्यों उसके सिर पर बोतल मारी और चोटी काटी…..? स्कूल में सुरक्षा के इंतज़ामों में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई…..? अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है…..लेकिन सबसे ज़रूरी है कि जल्द से जल्द इस सनसनीखेज वारदात के पीछे के दोषियों को पकड़ा जाए और स्कूल परिसर में सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

ये भी पढ़ें:

शेयर बाजार में तेजी लौटी, रिलायंस, आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 398 अंक चढ़ा

टीसीएस का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 1.4 प्रतिशत बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये पर