Mandla news: आंगनबाड़ियों में ‘क, ख, ग, घ’ की जगह टप-टप की गूंज, दुर्दशा की तस्वीरें आई सामने
Anganwadi's roof started dripping in the rain 'क, ख, ग, घ' की जगह टप-टप की गूंज, दुर्दशा की कहानी बयां कर रही आंगनबाड़ियों की छत
Anganwadi's roof started dripping in the rain
मंडला। जिले के निवास विकासखंड के अमगंवा में बारिश में टपकती छत आंगनबाड़ियों के दुर्दशा की कहानी बयां कर रहा है। कभी यह आंगनबाड़ी बच्चों की आवाज, गीत कविताओ, कहानियों और क, ख, ग, घ से गूंजने वाला अब यह भवन यहां के जर्जर होने की कहानियां बयां कर रहा है भवन की हालत खस्ताहाल हो गई है,बारिश में पूरी छत टपकने लगी है।
READ MORE: मातम में बदला मजाक का माहौल, बुजुर्ग को दे दी दर्दनाक मौत की सजा, वीडियो वायरल
आलम ये है कि बच्चो के बैठने तक को जगह नही बची है। कक्ष में महज चार बच्चों के बैठने लायक सीलनभरी जगह ही बची है। बारिश में पूरा छत टपक ही नहीं रहा बल्कि फर्श भी जगह-जगह से उधड़ गया है आशा कार्यकर्ता, सहायिका लगभग दिनभर खड़े होकर बच्चों को शिक्षा देने मजबूर हैं। IBC24 से चंद्रेश खरे की रिपोर्ट

Facebook



