Liquor mixed in the bottle of three girl students in Lafra High School
मंडला। जिले के विकासखंड बिछिया के ग्राम लफरा के हाई स्कूल में 3 छात्राओं के साथ एक घिनौनी हरकत की खबर है। खबर के अनुसाल 3 क्षात्राओ की पानी की बॉटल में पेशाब मिलाने की बात सामने आ रही है । छात्राओं के अनुसार एक छात्रा ने तो पेशाब मिला पानी पी भी लिया था जबकि दूसरी छात्रा ने स्मेल आने पर पानी छोड़ दिया।
अभी तक यह पता नही चल पाया है कि इन तीन छात्राओं के साथ उक्त हरकत स्कूल के छात्र या किसी ओर ने की है। घटना के बाद जंहा छात्राओं के पलको ओर ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं, खबर के बाद प्रशासन और पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है । IBC24 से चंद्रेश खरे की रिपोर्ट