Mandla News: चंद किलो चावल के लिए जान दांव पर!.. पानी में चला मौत का खेल, दर्शक बन देखती रही पुलिस.. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मंडला जिले में एक ट्रक के नाले में गिरने के बाद, ग्रामीणों ने बिना किसी डर के चावल की बोरियां लूट लीं। इस पूरी घटना के दौरान पुलिस और प्रशासन वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी इस लूट को रोकने के लिए कदम नहीं उठाए, जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Mandla News: चंद किलो चावल के लिए जान दांव पर!.. पानी में चला मौत का खेल, दर्शक बन देखती रही पुलिस.. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Mandla News / Image Source: IBC24

Modified Date: November 15, 2025 / 01:29 pm IST
Published Date: November 15, 2025 1:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्रामीणों ने नाले में डूबे ट्रक से चावल लूटे।
  • नाले में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लूट में शामिल।
  • पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में लूट की घटना घटी।

Mandla News: मंडला: मंडला जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर एक भरे हुए नाले में डूबे ट्रक से चावल की बोरियां लूटते देखा जा रहा है। वीडियो में बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी अपनी जान की परवाह किए बिना, कोई नाव से तो कोई तैरकर, चावल के कट्टों को निकाल रहे हैं। ये सब कथित तौर पर पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में होता रहा लेकिन कोई भी इस आपदा में अवसर के खेल को रोकने वाला नहीं था।

जान जोखिम में डालकर हुई लूट

ये घटना बीते बुधवार की देर रात की है। मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर से चावल लोडकर मंडला आ रहा एक ट्रक बबेहा पुल के पास टायर फटने के कारण अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नीचे नाले में जा डूबा। हादसे के तुरंत बाद, बचाव कार्य शुरू किया गया।  रेस्क्यू के बाद जब ट्रक से चावल की बोरियां निकालने का काम शुरू हुआ तभी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पानी से लबालब भरे नाले में, जहां ट्रक पूरी तरह डूबा हुआ था, ग्रामीणों के बीच चावल की बोरियों को लूटने की होड़ मच गई।

वायरल वीडियो ने बढ़ाई चिंता

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ग्रामीण खतरनाक ढंग से पानी में उतरकर बोरियों को खींच रहे हैं। वीडियो में ये भी दिख रहा है कि बच्चों और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में लोग इस अवसरवादी कार्य में जुटे थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ये पूरी घटना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में घटित हुई। इसके बावजूद, भीड़ को नियंत्रित करने और सामान की लूट को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।