Sunny Deol Angry Video: ‘शर्म नहीं आती, तुम्हारे घर में मां-बाप नहीं’, धर्मेंद्र के घर पहुंचते ही भड़क उठे सनी देओल… वीडियो देख फैंस हुए हैरान
बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र की स्वास्थ्य स्थिति ने हाल ही में सुर्खियां बटोरी। सांस की तकलीफ के बाद अस्पताल से लौटे धर्मेंद्र घर पर आराम कर रहे हैं। इस दौरान पैपराजी की उपस्थिति ने उनके बेटे सनी देओल को गुस्से में ला दिया। फैंस ने भी उनका गुस्सा जायज माना, वहीं परिवार और करीबी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।
Sunny Deol Angry Video / Image Source: IBC24
- सनी देओल ने पैपराजी को जमकर फटकार लगाई।
- उनका गुस्सा और पिता की चिंता वीडियो में साफ।
- धर्मेंद्र सांस की तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे।
Sunny Deol Angry Video: मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों स्वास्थ्य समस्याओं के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में सांस लेने में कठिनाई होने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अब वो सुरक्षित रूप से घर लौट चुके हैं। घर पर ही उनका इलाज जारी है और डॉक्टर्स की निगरानी में वे रिकवर कर रहे हैं। इस दौरान उनके करीबी उनके स्वास्थ्य का हाल जानने घर पहुंच रहे हैं। इस बीच पैपराजी भी घर के बाहर मौजूद हैं। आज सुबह एक वीडियो सामने आया, जिसमें सनी देओल काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सनी देओल ने पैपराजी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। हालांकि लोगों का कहना है कि उनका गुस्सा जायज है।
▶️मीडिया पर फूटा बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का गुस्सा, सुनाई खरी-खोटी
▶️कहा- “आपके घर में भी माँ-बाप हैं, और वो देखो $@#%.. शरम नहीं आती”#SunnyDeol #DharmendraDeol pic.twitter.com/nMTc7vEzul
— IBC24 News (@IBC24News) November 13, 2025
पैपराजी पर अपनी नाराजगी जाहिर की
वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी देओल अपने घर से बाहर निकलते हैं और सामने खड़े पैपराजी को देख आगबबूला हो जाते हैं। उन्होंने जोर-जोर से कहा, ‘आप लोगों को शर्म नहीं आती? आपके घर में भी मां-बाप और बच्चे होंगे, और आप वीडियो बना रहे हैं। शर्म नहीं आती।’ इस दौरान सनी ने हाथ जोड़ते हुए पैपराजी को कड़ी नसीहत दी। वीडियो में उनके चेहरे पर गुस्सा और पिता धर्मेंद्र की चिंता दोनों स्पष्ट दिखाई दे रही हैं। सनी देओल घर के कपड़ों में, लोवर और ग्रे शर्ट में बाहर नजर आए।
फैंस का रिएक्शन
वीडियो देखने के बाद फैंस का रिएक्शन भी सामने आया है। लोगों का कहना है कि सनी देओल का गुस्सा उचित है। जिस तरह पैपराजी उनके घर के बाहर खड़े हैं, वो पूरी तरह से प्राइवेसी का उल्लंघन है। एक शख्स ने लिखा, ‘ये क्या हरकत है, उन्हें अकेला क्यों नहीं छोड़ते।’ एक अन्य ने कहा, ‘ऐसे में किसी को भी गुस्सा आएगा ही।’ एक और ने लिखा, ‘पहले अफवाह फैलाई और अब परेशान कर रहे हैं।’
यह भी पढ़ें
- लाल किले के पास फिर मचा हड़कंप! धमाके के तीन दिन बाद मिला कटा हुआ हाथ, चारों ओर बिखरे तबाही का मंजर देख कांप उठेंगे
- छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पताल में नसबंदी के दौरान दो महिलाओं की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला चौकाने वाला राज़
- हर घर पर 50 रुपए में नेम प्लेट? लाड़ली बहना योजना के नाम पर वसूली का आरोप, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

Facebook



