Mandla News: मंडला पहुंचे द ग्रेट खली, युवाओं में बढ़ रहे इस खराब चलन पर जताई चिंता, यहां देखें
Mandla News: उन्होंने राजनीति में फैली गंदगी के बारे भी बात की। अपनी रेसलिंग अकादमी CWE के जरिए WWE तक पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर भी बात की है।
- युवाओं को नशे से दूर रखना है तो जिमखाने खोलें
- नशा करना ही है तो स्पोर्ट्स का नशा करें : खली
- देश को आगे बढ़ाना है तो भाजपा ही विकल्प
मंडला: Mandla News, भारत के अंतरराष्ट्रीय रेसलर और WWE स्टार द ग्रेट खली का आज देर शाम मंडला आगमन हुआ। जहां उन्होंने युवाओं में बढ़ते नशे के चलन पर चिंता व्यक्त की। इतना ही नहीं उन्होंने राजनीति और भ्रष्टाचार पर भी अपना बयान दिया है। उन्होंने राजनीति में फैली गंदगी के बारे भी बात की। अपनी रेसलिंग अकादमी CWE के जरिए WWE तक पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर भी बात की है।
भारत के ग्रेट रैसलर द खली का आज शाम मण्डला आगमन हुआ। खली ब्लड डोनेशन की मुहिम चलाने वाले युवाओं को प्रोत्साहित और सम्मानित करने मण्डला पहुंचे। खली ने मण्डला पहुंचते ही सबसे पहले गोंड राजवंश की वीरांगना रानी दुर्गावती को रानी दुर्गावती कॉलेज पहुंचकर माल्यार्पण किया और कहा कि मैं मण्डला पहली बार आया हूं। मुझे पता चला कि शौर्य और वीरता का प्रतीक रानी दुर्गावती का ये क्षेत्र है, तो क्यों न इन्हें नमन कर मैं आगे के कार्यक्रम करूँ।
युवाओं को नशे से दूर रखना है तो जिमखाने खोलें
Mandla News, खली ने इस दौरान मीडिया से सामाजिक, राजनीतिक और तमाम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की की। द ग्रेट खली ने कहा कि आपने नशे की कहानी उड़ता पंजाब देखी होगी। मैं कहूंगा कि युवाओं को नशे से दूर रखना है तो सरकार से अनुरोध है छोटे छोटे जिमखाने खोलें। ग्राउंड बनाये, कंपीटिशन कराएं ताकि हमारे बच्चे गलत दिशा, नशे व बदमाशियों की ओर न जा पाए।
नशा करना ही है तो स्पोर्ट्स का नशा करें : खली
खली ने युवाओं से निवेदन किया कि आप को नशा करना ही है तो स्पोर्ट्स का नशा करें। खली ने भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर कहा कि देश को आगे बढ़ाना है तो भाजपा ही विकल्प है। राजनीति में गंदगी के सवाल पर खली ने कहा कि राजनीति में गंदगी तो है, पर बीते 15 सालों में ये गंदगी खत्म हुई है। अब राजनीति में स्कैम कम दिखाई देते हैं। जो अब से सालों पहले दिखते थे।
खली ने बिहार चुनाव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जो वहां के मतदाताओं को अच्छा प्रतिनिधि लगता है, जो काम करता है, उसे वोट दें। खली ने भारत के बच्चों का WWE में भविष्य उज्ज्वल बताया है। खली ने स्थानीय स्तर पर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की बात की, साथ ही ये भी कहा कि स्पोर्ट्स में तरक्की बड़े नहीं मिडिल फैमिली के बच्चे की तरक्की करते हैं।
इन्हे भी पढ़ें :
Suhana khan के hot sexy video ने गर्म किया इंटरनेट का तापमान, बंद कमरे में कर रही थी ऐसा काम

Facebook



