इस सरकारी योजना का लाभ लेने उमड़ी महिलाओं की हूजुम, काम नहीं हुआ तो आपस में भिड़ी, वीडियो वायरल
इस सरकारी योजना का लाभ लेने उमड़ी महिलाओं की हूजुम, काम नहीं हुआ तो आपस में भिड़ी, वीडियो वायरल Women clashed to take advantage of the government scheme
Women clash with each other in front of the bank to take advantage of the Ladli Behna scheme
Women clashed to take advantage of the government scheme: मंडला। यू तो पूरे मध्यप्रदेश मे लाडली बेहना योजना चल रही है, जिसके लिए महिलाओ की भीड़ बैंकों के सामने दिखाई दे रही है, वहीx जल्द KYC कराने के लिए लड़ाई – झगड़े भी हो रहे है । बैंकों में न तो इन महिलाओं के लिए छांव और बैठने की व्यवस्था है और न ही पीने के पानी की। महिलाएं सुबह तीन-चार बजे से बैंक के सामने लाइन लगाकर खड़ी हो रही है।, तब भी उनका KYC नही हो पा रहा।
Read more: खेल-खेल में चली गई मासूम बेटे की जान, परिवार में छाया मातम, जानें मामला
कुछ ऐसे की हालत देखने मिले जिले के बम्हनी क्षेत्र में जहां सुबह चार बजे से आस पास के गांवों की महिलाओं का जमघट देखने को मिल रहा है। आप देख सकते है छोटे-छोटे दूध मुंहे बच्चे को लेकर मां लाईन में सुबह चार बजे से खड़ी है और बैंक खुलेगा 11:बजे। मतलब सात-सात घंटे बैठ कर इंतजार करना पड़ता है। इस बीच न ही पीने के पानी की व्यवस्था है न ही छाव। जैसे तैसे नम्बर आता है तो बैंक के कर्मचारी नदारत रहते हैं।
Read more: चैंपियन फैक्ट्री में मजदूर की मौत, दर्दनाक हादसे का हुआ शिकार, मची अफरातफरी
बैंक कर्मचारियों की लापरवाही से भी लोगों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इस ओर बैंक प्रबंधन को और जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरुरत है। IBC24 से चंद्रेश खरे की रिपोर्ट

Facebook



