Mandsaur Jansunwai News: जनसुनवाई में कई पन्नों की शिकायत लिए लोट लगाते पहुंचा युवक, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो
Mandsaur Jansunwai News: जनसुनवाई में कई पन्नों की शिकायत लिए लोट लगाते पहुंचा युवक, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो
जनसुनवाई में लोट लगाते शिकायत लेकर पहुंचा युवक| Photo Credit: @INCMP
Mandsaur Jansunwai News: मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर से एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक जनसुनवाई में लोट लगाते हुए हाथों में पन्नों की लिस्ट लेकर कलेक्टर मीटिंग हाल पहुंचा। युवक ने मल्हारगढ़ नगर पंचायत में हो रहे निर्माण कार्यों पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। युवक ने इंजीनियर और परियोजना अधिकारी ठेकेदार पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
इस मामले में एमपी कांग्रेस का ट्वीट भी सामने आया है, जिसमें वीडियो शेयर कहा कहा गया कि, कमीशन राज और भ्रष्टाचार से सड़ांध मारती व्यवस्था में आम आदमी अपनी सुनवाई के लिए लोट लगाने को मजबूर है। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ के आवेदक अपनी सुनवाई के लिए लौटन यात्रा करते हुए पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आम आदमी की आवाज शून्य हो चुकी है और अपने छोटे-छोटे कामों के लिए भी जनता दर-दर भटकने को मजबूर है!
कमीशन राज और भ्रष्टाचार से सड़ांध मारती व्यवस्था में आम आदमी अपनी सुनवाई के लिए लोट लगाने को मजबूर है।
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ के आवेदक अपनी सुनवाई के लिए लौटन यात्रा करते हुए पहुंचे।
▪️भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आम आदमी की आवाज शून्य हो… pic.twitter.com/1tXMmjonnn
— MP Congress (@INCMP) December 17, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



