BJP Neta Marpit Video Viral: बीजेपी नेता ने अस्पताल में दिखाई धौंस! डॉक्टर के साथ की मारपीट, कांग्रेस ने वीडियो जारी कर भाजपा पर साधा निशाना

BJP Neta Marpit Video Viral: बीजेपी नेता ने अस्पताल में दिखाई धौंस! डॉक्टर के साथ की मारपीट, कांग्रेस ने बीजेपी जारी कर भाजपा पर साधा निशाना |

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 02:43 PM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 02:56 PM IST

BJP Neta Marpit Video Viral | Source : MP Congress

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है।
  • सत्ता के नशे में चूर भाजपाइयों की गुंडागर्दी प्रदेश में चरम पर है-कांग्रेस
  • शून्य कानून व्यवस्था और जंगलराज में गुंडे भाजपाई बनकर खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं-कांग्रेस

शुभम मालवीय/मंदसौर। BJP Neta Marpit Video Viral: मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील में शनिवार रात शासकीय अस्पताल, शामगढ़ में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. मनीष दानगढ़ और भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता वैभव पटेल के बीच विवाद हो गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे की कॉलर पकड़कर बहस करते नजर आ रहे हैं।

read more: Weather Update: इस राज्य में गर्मी का प्रकोप! 7 जिलों में 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचा पारा, 19 मार्च से तापमान में आ सकती है गिरावट 

BJP Neta Marpit Video Viral : मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि सत्ता के नशे में चूर भाजपाइयों की गुंडागर्दी प्रदेश में चरम पर है! मंदसौर जिले के शामगढ़ में युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव मालवीय ने अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट कर सत्ता की धौंस दी! शून्य कानून व्यवस्था और जंगलराज में गुंडे भाजपाई बनकर खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं! जैसे भाजपा की सदस्यता गुंडागर्दी का लाइसेंस हो!

जानकारी के मुताबिक, विवाद की शुरुआत इमरजेंसी वार्ड में हुई, जहां वैभव पटेल एक दुर्घटना के मरीज को लेकर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान मोबाइल चार्जिंग को लेकर कहासुनी हुई और मामला बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया।

वही इधर मनीष दानगढ़ ने इस विवाद को लेकर शामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, सोशल मीडिया इस मामले के गरमाने के बाद वैभव पटेल ने सफाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा किसी की कॉलर नहीं पकड़ी गई, बल्कि डॉक्टर ने पहले झगड़ा शुरू किया। दूसरी ओर, डॉक्टर मनीष दानगढ़ का आरोप है कि वैभव पटेल ने अस्पताल में बदतमीजी की और अपशब्द कहे!

भाजपा और प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल

मामले के तूल पकड़ने के बाद अब सवाल यह है कि भारतीय जनता पार्टी इस पर क्या कार्रवाई करेगी? क्या पार्टी अपने युवा नेता पर कोई अनुशासनात्मक कदम उठाएगी, या फिर प्रशासन इस मामले में कोई कड़ा निर्णय लेगा?

पुलिस की कार्रवाई

शामगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि रात में दोनों पक्षों को समझा दिया गया था और आवेदन प्राप्त हुआ है, जिस पर जांच जारी है। विवाद की शुरुआत मोबाइल चार्जिंग को लेकर हुई थी, जब वैभव पटेल एक दुर्घटना के केस में अस्पताल गए थे। फिलहाल, शामगढ़ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि यह विवाद क्या मोड़ लेता है और पुलिस की जांच में क्या सामने आता है।

मंदसौर अस्पताल में विवाद किसके बीच हुआ था?

मंदसौर के शामगढ़ तहसील में शासकीय अस्पताल के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. मनीष दानगढ़ और भाजपा युवा नेता वैभव पटेल के बीच विवाद हुआ था।

यह विवाद किस मुद्दे पर हुआ था?

यह विवाद अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मोबाइल चार्जिंग को लेकर हुआ था, जो बाद में हाथापाई में बदल गया।

क्या इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ?

हां, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे की कॉलर पकड़कर बहस करते नजर आ रहे हैं।

क्या वैभव पटेल ने मारपीट की थी?

इस मामले में वैभव पटेल ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने किसी की कॉलर नहीं पकड़ी, बल्कि डॉक्टर ने पहले झगड़ा शुरू किया था। वहीं, डॉक्टर मनीष दानगढ़ का आरोप है कि वैभव पटेल ने अस्पताल में बदतमीजी की और अपशब्द कहे।

कांग्रेस ने इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया दी?

कांग्रेस ने इस मामले को लेकर एक वीडियो जारी किया और कहा कि भाजपा के लोग सत्ता के नशे में चूर होकर गुंडागर्दी कर रहे हैं और प्रदेश में कानून व्यवस्था शून्य हो गई है।