Mandsaur Cheating Bride: शादी, सुहागरात और फिर… दुल्हनों ने दो भाइयों के साथ किया ये कांड, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
शादी, सुहागरात और फिर... दुल्हनों ने दो भाइयों के साथ किया ये कांड...Mandsaur Cheating Bride: Marriage, honeymoon and then... brides did this
Mandsaur Cheating Bride | Image Source | IBC24
- मंदसौर; 2 लुटेरी दुल्हनों ने की लाखों की ठगी,
- 2 भाईयों से शादी कर 6 लाख रु की ठगी,
- शादी के 5 दिन पकड़ी गई 1 लुटेरी दुल्हन, 1 फरार,
मंदसौर: Mandsaur Cheating Bride: मंदसौर के थाना गरोठ क्षेत्र में दो महिलाओं ने ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दोनों महिलाओं ने दो अलग-अलग भाइयों से शादी की और मात्र पांच दिन बाद लाखों रुपए लेकर फरार हो गईं। मामला तब सामने आया जब पहली दुल्हन को पुलिस ने शादी के पांचवें दिन ही पकड़ लिया जबकि दूसरी दुल्हन अभी भी फरार है।
Mandsaur Cheating Bride: पुलिस के अनुसार दोनों दुल्हनों ने दो भाइयों को शादी का झांसा देकर करीब 6 लाख रुपए की ठगी की। पहली दुल्हन को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है जिससे और कई खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस फरार दूसरी महिला की तलाश में जुट गई है।

Facebook



