Mandsaur News: छात्राओं को छेड़ना पड़ा भारी, मनचलों की जमकर हुई धुनाई, सिर के बाल भी काटे, देखें वीडियो
People thrashed miscreants teasing girl students छात्राओं को छेड़ना पड़ा भारी, मनचलों की जमकर हुई धुनाई, सिर के बाल भी काटे, देखें वीडियो
mandsaur people thrashed miscreants who were teasing girls and cut their hair
मन्दसौर। शामगढ़ बस स्टैंड इलाके में छेड़छाड़ करते दो युवकों को स्थानीय कुछ युवाओं के पकड़कर धुनाई कर दी। इसके बाद में भीड़ ने दोनों युवकों के बाल काट दिए। मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोगों की भीड़ ने दोनों लड़को को पकड़ रखा है।
शामगढ़ थाना प्रभारी राकेश चौधरी के अनुसार, आज दोपहर के वक्त दो युवक बस स्टेण्ड क्षेत्र में खड़े होकर छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहे थे। छेड़छाड़ करते देख दोनों युवको की स्थानीय लोगो ने पकड़ कर पिटाई कर दी और सर के बाल काट दिए। मामले में पुलिस ने दोनों युवको के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं, वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर छह लोगों को राउंडअप किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। IBC24 से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

Facebook



