Bageshwar Dham News: कुछ दिनों तक एकांतवास पर रहेंगे बागेश्वर धाम वाले बाबा, बताई ये बड़ी वजह

कुछ दिनों तक एकांतवास पर रहेंगे बागेश्वर धाम वाले बाबा, बताई ये बड़ी वजह Ekantwas par rhenge Pandit Dhirendra Krishna Shastri

Bageshwar Dham News: कुछ दिनों तक एकांतवास पर रहेंगे बागेश्वर धाम वाले बाबा, बताई ये बड़ी वजह

Bageshwar Baba Katha In Bhopal

Modified Date: June 8, 2023 / 06:57 pm IST
Published Date: June 8, 2023 6:57 pm IST

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर के खेजडिया में हनुमंत कथा करने पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज दिव्य दरबार लगाया । मंच से उन्होंने कहा कि वे आगे कुछ दिनों तक एकांतवास पर रहेंगे। इस दौरान वे हिंदू धर्म पर किताब लिखेंगे उन्होंने कहा कि यह किताब स्कूल और कॉलेज में मुफ्त बाटी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर यह सवाल उठते हैं कि हिंदू धर्म हैं क्या …. उन्होंने हाल ही में फिल्म केरल स्टोरी में भी इस बात की चर्चा हुई थी इसीलिए वे अब लोगों को बताने के लिए किताब लिखेंगे की ‘हिंदू धर्म क्या है’।

Read More: जिदंगी की जंग हारी सृष्टी, डॉक्टर ने किया मृत घोषित…

दिव्य दरबार के दौरान एक पुलिस कर्मी अपनी पत्नी के साथ पहुचे । उन्होंने अपनी पीड़ा बताते हुए बागेश्वर बाबा से कहा कि उनकी बहू संत रामपाल बाबा की भक्त है वह हमें घर मे पूजा पाठ नही करने देती कहती है की मूर्ति पूजा नही करना वह बाबा रामपाल भक्ति के लिए दबाव बनाती है, जबकि वे भगवान शिव की आराधना करते हैं। इस पर बागेश्वर बाबा ने कहा कि संतो को वे नमन करते है लेकिन कोई भी संत भगवान से बड़ा नहीं है। कोई संत हमारी धर्म संस्कृति पर प्रहार करेगा तो कोई हिन्दू इसे सहन नही करेगा ।

Read More: ‘आज मेरा जन्मदिन है, मैं नहीं आ सकता..’ बर्थडे पार्टी मनाने में मशगूल रहे प्रभारी BMO, जिंदगी और मौत से लड़ता रहा मरीज 

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  ने संत रामपाल के अनुयाइयों को भी संदेश दिया की भगवान को ना मानने वाले संत के संदेश को ना माने और माता पिता और भगवान को नियमित पूजा करे। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा की हनुमान जी कलयुग के राजा है और उनकी पूजा मात्र से सभी कष्ट दूर होते है। दिव्य दरबार के बाद धीरेंद्र शास्री ने प्रेत दरबार भी लगाया जिसमे प्रेत बाधा से बाधित लोगों को मुक्ति दिलवाने का दावा किया। जब प्रेत दरबार का आयोजन चल रहा था तब शिवराज सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग भी मौजूद थे। IBC24 से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में