दो हजार से अधिक की आबादी वाले गांवों को विकसित करने के लिए बनेगा मास्टर प्लान: प्रह्लाद पटेल

दो हजार से अधिक की आबादी वाले गांवों को विकसित करने के लिए बनेगा मास्टर प्लान: प्रह्लाद पटेल

दो हजार से अधिक की आबादी वाले गांवों को विकसित करने के लिए बनेगा मास्टर प्लान: प्रह्लाद पटेल
Modified Date: July 23, 2025 / 11:17 am IST
Published Date: July 23, 2025 11:17 am IST

भोपाल, 23 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि राज्य के 2,000 से अधिक की आबादी वाले गांवों को विकसित करने के लिए जल्द ही एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि इसके तहत पहले चरण में राज्य के पांच संभागों के पांच गांवों का चयन किया गया है, जिन्हें आदर्श के रूप में विकसित किया जाएगा।

पटेल ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘मास्टर प्लान का उद्देश्य 2,000 से अधिक आबादी वाले गांवों को विकसित करना है जिससे विकास की धारा अर्ध-शहरी क्षेत्रों तक पहुंचे।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि प्रयास ऐसे क्षेत्रों की पहचान करना है जहां विकास को अमली जामा पहना कर परिवर्तन लाया जा सके।

मंत्री ने कहा, ‘‘दो हजार से अधिक की आबादी वाले गांवों की पहचान होनी है ताकि उन्हें आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जा सके।’’

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पांच संभाग से पांच गांव लिए गए हैं, जिनमें इंदौर का परवलिया, उज्जैन का चिंतामन जवासिया, ग्वालियर का बदरवास, जबलपुर का बरमान और सागर का मडियादो शामिल हैं।

पटेल ने कहा, ‘‘इन गांवों को आदर्श के तौर पर विकसित किया जाएगा ताकि अन्य गांवों के लिए योजना बनाने में सुविधा हो।’’

भाषा ब्रजेन्द्र खारी

खारी


लेखक के बारे में