Gadara Village Violance: हटाई गई SDOP अंकिता.. पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में किया अटैच, लाश मिलने के मामले में कार्रवाई
इस बीच, मामले को गंभीरता से लेते हुए कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठने के बाद SDOP अंकिता शूल्या को हटाकर IG कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।
Mauganj Gadara Village Dead Body Found || Image- Local News and Videos
- गड़रा गांव में एक ही परिवार के तीन शव मिले।
- SDOP अंकिता शूल्या कानून व्यवस्था में विफल बताई गईं।
- FSL टीम मौके पर, हर पहलू की जांच जारी।
Mauganj Gadara Village Dead Body Found: मऊगंज: मऊगंज गड़रा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिलने के मामले में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (SDOP) अंकिता शूल्या को उनके पद से हटा दिया गया है। पुलिस विभाग ने उन्हें आईजी कार्यालय में अटैच कर दिया है। उन पर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रहने के आरोप लगते रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
4 अप्रैल को मऊगंज जिले के गड़रा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक ही परिवार के तीन लोगों पिता, पुत्र और पुत्री के शव उनके घर में फांसी के फंदे पर लटके मिले। यह मामला तब सामने आया जब घर से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। पुलिस ने पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया और रीवा से FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को मौके पर बुलाया गया।
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक (IG) गौरव राजपूत ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हाल ही में गांव में हुई किसी भी हिंसक घटना से इस त्रासदी का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और हर संभावित पहलू पर जांच की जा रही है।
इस बीच, मामले को गंभीरता से लेते हुए कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठने के बाद SDOP अंकिता शूल्या को हटाकर IG कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।

Facebook



