चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दी जनता को बड़ी सौगात, प्रदेश में जल्द शुरू होगा IVF सेंटर
Medical Education Minister gave a big gift to the public, IVF center will start soon in the state
Vishwas sarang on kamalnath
IVF center will start soon in the state: भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल शहर को स्वास्थ सेवा से जुड़ी जल्द ही एक नई सौगात मिलने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार हमीदिया अस्पताल में जल्द शुरू होने वाला IVF सेंटर। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने की घोषणा। हाल ही में चिकित्सा मंत्री सारंग हमीदिया अस्पताल के ब्लॉक B के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री ने प्रदेश की जनता को दी ये बड़ी सौगात, साथ ही यह भी कहा की अगले 5-6 महीने में पूरा सेटअप बनकर होगा तैयार। जिसके बाद जनता को IVF सेंटर की सुविधा मिलेगी। बता दें कि हाल ही में सुल्तानिया अस्पताल को हमीदिया अस्पताल के नए भवन के ब्लाक दो में शिफ्ट किया गया था।
यह भी पढ़े: पंत को विश्व कप में भारतीय अंतिम एकादश में होनाा चाहिए : गिलक्रिस्ट

Facebook



