Jayant Malaiya on MP CM Face : बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले जयंत मलैया और कैलाश विजयवर्गीय के बीच हुई मुलाकात, कुछ तो होने वाला है बड़ा खेल, जानें क्या..
Jayant Malaiya's statement on MP CM face: जयंत मलैया ने कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की उसके बाद कहा कि पुरानी मित्रता है।
Jayant Malaiya on MP Budget 2025 | Source : File Photo
Jayant Malaiya’s statement on MP CM face : भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है लेकिन मतगणना दिन यानि 03 दिसंबर से ही सीएम किसे बनाया जाए इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था। सीएम को लेकर लगातार दिल्ली में मंथन और बैठकों का दौर भी चला। हालांकि आज मध्यप्रदेश की प्रजा को अपना मुखिया मिल जाएगा। शाम 4 बजे भोपाल में विधायक दल की बैठक होनी है जिसके बाद नए सीएम का ऐलान होगा।
Jayant Malaiya’s statement on MP CM face : बता दें कि बीजेपी ने तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए हैं जो विधायक दल की बैठक लेंगे। बीजेपी के सभी विधायक भोपाल पहुंच रहे हैं। हालांकि बता दें कि शिवराज सिंह को फिर सीएम बनाने की बातें भी तेजी से रानीतिक गलियारों चल रही हैं। बीजेपी एक बार फिर शिवराज सिंह को एमपी की कमान सौंप सकती है।
बैठक से पहले विधायक जयंत मलैया का बयान
दमोह से चुने गए विधायक जयंत मलैया का बड़ा बयान सामने आया है। सबसे पहले उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के मुलाकात की उसके बाद कहा कि पुरानी मित्रता है इसलिए मुलाकात करने कैलाश विजयवर्गीय आए थे। वहीं ओबीसी चेहरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर कहा कि पार्टी जिसे भी विधायक दल का नेता चुनेगी उसके साथ मिलकर काम करेंगे। बता दें कि बीजेपी जयंत मलैया बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व वित्त मंत्री हैं। वहीं इस बार भी उनको कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है।

Facebook



