मौसम विभाग ने जारी की मानसून की प्रोग्रेस रिपोर्ट, सबसे ज्यादा बारिश के मामले में यह राज्य सबसे आगे..जानें
monsoon progress report: मौसम विभाग ने जारी की मानसून की प्रोग्रेस रिपोर्ट, सबसे ज्यादा बारिश के मामले में यह राज्य सबसे आगे..जानें
monsoon progress report
monsoon progress report: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस बार मानसून कुछ ज्यादा ही महरबान है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई मानसून का प्रोग्रेस रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश के मामले में मध्य प्रदेश 5वें नंबर पर है। लार्ज एक्सेस रेन के मामले में मध्य प्रदेश तो पांचवें नंबर पर है तो वहीं पहले नंबर पर तमिलनडु है। तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है। इसके साथ तेलंगाना दूसरे, कर्नाटक तीसरे, राजस्थान चौथे और मध्य प्रदेश का पांचवे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें- 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश, इस जिले में आज सभी स्कूल रहेंगे बंद
monsoon progress report: विभाग की तरफ से जारी मानसून की रुपोर्ट में अलग-अलग प्रदेशों की डिस्ट्रिक्ट वाइस रेनफॉल अलग-अलग कैटेगरी में दर्शाया गया है। मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक भोपाल समेत 4 जिलों में सामान्य से बहुत ज्यादा, 14 जिलों में ज्यादा यानी एक्सेस और 23 जिलों में सामान्य बारिश हुई है। सबडिवीजन वाइस रेनफॉल के मामले में भोपाल सहित पश्चिमी मध्य पआदेश तेलंगाना और पश्चिमी राजस्थान के बाद तीसरे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें- आज से जनशताब्दी एक्सप्रेस में शुरू होगा ‘विस्टाडोम कोच’, इन सभी सुविधाओं का लुफ्त उठा पाएंगे यात्री
monsoon progress report: राजधानी भोपाल की बात की जाए तो यहां इस साल मानसूम के सीजन में सामान्य से 73% ज्यादा पानी गिर चुका है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में भोपाल के बाद हरदा और बैतूल दो ऐसे जिले हैं जहां बारिश का आंकड़ा 45 इंच के पार पहुंचा। इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में अभी तक यह स्थिति नहीं बनी। गौरतलब है कि अभी मानसून का सीजन अभी बाकी है और प्रदेश में अभी भी भारी बारिश की संभावना है। पूरे प्रदेशभर में बारिश का दौर लगातार जारी है। पिछले 2 दिनों से कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है।

Facebook



