Reported By: Vinod Wadhwa
,milk prices reduced/ Image Source: Symbolic
milk prices reduced: रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में आज से जनता को ₹60 प्रति किलो किलो के दाम से दूध मिलेगा। कलेक्टर मिशा सिंह के हस्तक्षेप के बाद दूध के दाम 62 रुपए से कम कर 60 रुपए किए गए हैं (milk prices reduced)। दरअसल एक हफ्ते पहले दूध उत्पादक और विक्रेताओं ने अपनी ही मर्जी से दूध के दाम 58 रुपए से सीधे चार रुपए बढाकर 62 रुपए कर दिए थे। ऐसे में जनता के विरोध और नाराजगी के बाद प्रशासन ने आज दुग्ध उत्पादकों और विक्रेताओं के साथ डेयरी संचालकों की बैठक बुलाई थी।
बैठक के बाद कलेक्टर ने फैसला लिया की दूध 62 नहीं बल्कि ₹60 प्रति किलो के दाम से बेचा जाएगा (milk prices reduced in ratlam)। और 4 महीने बाद बैठक कर फिर इस फैसले को रिव्यू किया जाएगा। दरअसल रतलाम में फैट के अनुसार नहीं बल्कि मावे के अनुसार दूध के दाम तय किए जाते हैं जो नियम के विरुद्ध है। ऐसे मे अगली बार फैट के अनुसार दूध के दाम तय करने का फैसला लिया गया है।
इन्हे भी पढ़ें:-