IBC24 Janjatiya Pragya: आप बुंदेलखंड के शेर क्यों कहे जाते हैं? मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने IBC24 के सामने किया खुलासा

IBC24 Janjatiya Pragya: आप बुंदेलखंड के शेर क्यों कहे जाते हैं? मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने IBC24 के सामने किया खुलासा

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 09:51 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 11:08 PM IST

IBC24 Janjatiya Pragya

भोपाल: IBC24 Janjatiya Pragya मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर IBC24 द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “जनजातीय प्रज्ञा” का आगाज़ हो चुका है। इस महत्वपूर्ण मंच पर राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, अब तक की उपलब्धियों, और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत संवाद किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संगठन के शिल्पी सेगमेंट अंतर्गत मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए। उन्होंने सरकार के कामों को लेकर IBC24 की ओर से किए गए सवालों का जवाब दिया।

IBC24 Janjatiya Pragya आप बुंदेलखंड के शेर क्यों कहे जाते हैं?

इस सवाल का जवाब में मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि इसका कोई उत्तर नहीं है और यह कोई हम लोग तो छोटे से बुंदेलखंड के जनप्रतिनिधि हैं। काम करते हैं। जनता की सेवा करते हैं। तो लोग अनेकों नाम दे देते हैं। जनता के लिए क्या कहें?