Vishwas Sarang on Swami Vivekananda Birth Anniversary : युवा दिवस पर मंत्री कैलाश सारंग का संबोधन.. स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण का किया जिक्र, युवा शक्ति मिशन का होगा शुभारंभ
Vishwas Sarang on Swami Vivekananda Birth Anniversary : युवा दिवस पर मंत्री कैलाश सारंग का संबोधन.. स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण का किया जिक्र, युवा शक्ति मिशन का होगा शुभारंभ
Vishwas Sarang on Swami Vivekananda Birth Anniversary | Source : Vishwas Kailash Sarang X
भोपाल। Vishwas Sarang on Swami Vivekananda Birth Anniversary : आज पूरे देश में स्वामी विवेकानंद जयंती और युवा दिवस मनाया जा रहा है। स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। जहां उन्होंने युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ किया। बता दें कि मध्य प्रदेश में युवाओं को बढ़ावा देने के लिए युवा शक्ति मिशन का आज शुभारंभ हुआ है।
कार्यक्रम में युवा कल्याण एवं खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि इस देश का भविष्य ये युवा शक्ति है। उठो जागो और भागो और तब तक न रुको जब तक तुम्हे लक्ष्य की प्राप्ति न हो। शिकागो में जब उन्होंने कहे माई डियर ब्रदर एंड सिस्टर 10 मिनिट तक हाल तालियों के गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।
स्वामी विवेकानंद ने कहा था हमारा देश जल्द ही विकसित देश बनेगा। जल्द ही विकसित भारत की तस्वीर देखने को मिलेगी। उसी लक्ष्य को साधने के लिए मध्य प्रदेश की सकारात्मक आहुति देनी के लिए युवा शक्ति मिशन की स्थापना की। देश के परिवर्तन के लिए कोई अग्रसर रहा तो वो देश का युवा रहा है।
मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में रवींद्र भवन, भोपाल में आयोजित ‘स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन’ का शुभारंभ समारोह@DrMohanYadav51#युवा_शक्ति_मिशन_MP #राष्ट्रीय_युवा_दिवस #स्वामी_विवेकानंद_जयंती https://t.co/GzWKb9zzbI
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) January 12, 2025

Facebook



