Minister Vijay Shah News: मंत्री विजय शाह होंगे कैबिनेट से बर्खास्त? Image Source: File
भोपाल: Minister Vijay Shah on Colonel Sofia Qureshi मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह ने कल एक भाषण में कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। अब अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा है कि, “…मेरे भाषण को किसी दूसरे संदर्भ में न देखें। मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मेरा भाषण उस संदर्भ में नहीं है। वे हमारी बहनें हैं और उन्होंने सशस्त्र बलों के साथ मिलकर बड़ी ताकत से बदला लिया है।”
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh Minister Kunwar Vijay Shah made an objectionable remark against Colonel Sofiya Qureshi in a speech yesterday.
Clarifying his remark, he says, “…Do not see my speech in a different context. I want to tell people that my speech is not in that… pic.twitter.com/Hd7ienyKH8
— ANI (@ANI) May 13, 2025
Minister Vijay Shah on Colonel Sofia Qureshi ; आपको बता दें कि एक सभा के दौरान मंत्री कुंवर विजय शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि जिन लोगों ने हमारी बहनों के सिंदूर उड़ाने, उन कटे पिटे लोगों को हमने उनकी बहन भेजकर ऐसी तैसी करवाई। मंत्री ने कहा, उन्होंने (आतंकियों) ने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिन्दुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन से उनकी ऐसी-तैसी करवाई। मोदी जी ने उनके समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहन को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।”
इस बयान के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मंत्री शाह का सेना के आला अधिकारी पर दिया गया बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह सेना और महिलाओं दोनों का अपमान है। कांग्रेस नेता उमंक सिंघार ने कहा कि सेना का कोई अधिकारी हो या सैनिक, उसका कोई धर्म नहीं होता, उन्हें हिंदू या मुसलमान के रूप में नहीं गिना जाता है। उनका केवल एक ही धर्म होता है और वह है “देश”।
सिंघार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भी निशाने पर ले लिया और कहा, मजहब की बात बार बार भारतीय जनता पार्टी करती है और इस तरह की भाषा भाजपा की सोच को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि शाह का बयान अत्यंत निंदनीय है और वे इसकी घोर निंदा करते हैं। सिंघार ने मांग की है कि मंत्री को तत्काल माफी मांगना चाहिए।
बता दें कि मंत्री विजय शाह का बयान इंदौर जिले के महू विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम का बताया गया है। मंत्री इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। वे पहले भी अनेक बार विवादास्पद बयान दे चुके हैं। उनके बयान के बाद प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भाजपा और उसकी सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है।