Vijay Shah on Colonel Sofia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर मंत्री विजय शाह ने दी सफाई, कहा- वे हमारी बहनें हैं

Minister Vijay Shah on Colonel Sofia Qureshi: उन्होंने कहा है कि, "...मेरे भाषण को किसी दूसरे संदर्भ में न देखें। मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मेरा भाषण उस संदर्भ में नहीं है। वे हमारी बहनें हैं और उन्होंने सशस्त्र बलों के साथ मिलकर बड़ी ताकत से बदला लिया है।"

Vijay Shah on Colonel Sofia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर मंत्री विजय शाह ने दी सफाई, कहा- वे हमारी बहनें हैं

Minister Vijay Shah News: मंत्री विजय शाह होंगे कैबिनेट से बर्खास्त? Image Source: File

Modified Date: May 13, 2025 / 07:04 pm IST
Published Date: May 13, 2025 7:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भाषण में कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी
  • मेरे भाषण को किसी दूसरे संदर्भ में न देखें: मंत्री कुंवर विजय शाह
  • मंत्री शाह का सेना के आला अधिकारी पर दिया गया शर्मनाक बयान

भोपाल: Minister Vijay Shah on Colonel Sofia Qureshi मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह ने कल एक भाषण में कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। अब अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा है कि, “…मेरे भाषण को किसी दूसरे संदर्भ में न देखें। मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मेरा भाषण उस संदर्भ में नहीं है। वे हमारी बहनें हैं और उन्होंने सशस्त्र बलों के साथ मिलकर बड़ी ताकत से बदला लिया है।”

Minister Vijay Shah on Colonel Sofia Qureshi ; आपको बता दें कि एक सभा के दौरान मंत्री कुंवर विजय शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि जिन लोगों ने हमारी बहनों के सिंदूर उड़ाने, उन कटे पिटे लोगों को हमने उनकी बहन भेजकर ऐसी तैसी करवाई। मंत्री ने कहा, उन्होंने (आतंकियों) ने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिन्दुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन से उनकी ऐसी-तैसी करवाई। मोदी जी ने उनके समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहन को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।”

read more:  PM Modi Speech: आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी का संबोधन आज 3:30 बजे, सीजफायर के बाद वायुसेना के शूरवीरों से की मुलाकात

विपक्ष ने विजय शाह पर साधा निशाना

इस बयान के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मंत्री शाह का सेना के आला अधिकारी पर दिया गया बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह सेना और महिलाओं दोनों का अपमान है। कांग्रेस नेता उमंक सिंघार ने कहा कि सेना का कोई अधिकारी हो या सैनिक, उसका कोई धर्म नहीं होता, उन्हें हिंदू या मुसलमान के रूप में नहीं गिना जाता है। उनका केवल एक ही धर्म होता है और वह है “देश”।

सिंघार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भी निशाने पर ले लिया और कहा, मजहब की बात बार बार भारतीय जनता पार्टी करती है और इस तरह की भाषा भाजपा की सोच को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि शाह का बयान अत्यंत निंदनीय है और वे इसकी घोर निंदा करते हैं। सिंघार ने मांग की है कि मंत्री को तत्काल माफी मांगना चाहिए।

बता दें कि मंत्री विजय शाह का बयान इंदौर जिले के महू विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम का बताया गया है। मंत्री इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। वे पहले भी अनेक बार विवादास्पद बयान दे चुके हैं। उनके बयान के बाद प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भाजपा और उसकी सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है।

read more:  Mike Hesson New Coach of Pakistan: विश्वकप में शर्मनाक प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी माइक हेसन को पाकिस्तान ने बनाया कोच, पीसीबी ने किया ऐलान


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com