IBC24 Janjatiya Pragya
भोपाल: IBC24 Janjatiya Pragya मध्यप्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर IBC24 आज एक जनजातीय प्रज्ञा करने कर रहा है। जिसकी शुरूआत दोपहर दो बजे से हो चुकी है, राजधानी भोपाल में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं और उपलब्धियों पर संवाद के साथ जनजातीय समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विमर्श किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव समेत प्रदेश की कई बड़ी शख्सियत IBC24 के मंच पर भविष्य का रोड मैप बताएंगे।
इसी कड़ी में IBC24 के मंच पर विश्वास सारंग ने कहा कि हमारी बीटी क्रांति ने पूरे अपने क्षेत्र का तो छोड़िए मध्य प्रदेश छोड़िए पूरे देश का नाम दुनिया में रोशन किया। और यदि आप उससे मिले हो तो उसका कॉन्फिडेंस उसका जिस प्रकार से आत्मविश्वास है वो इस बात को स्थापित करता है कि हमारी बेटियां अब बहुत अच्छा खेल रही हैं। बहुत अच्छा खेलेंगी। जहां तक आपने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में या आदिवासी क्षेत्र में खेल की प्रतिभाओं को हम कैसे आगे ला सकते हैं? तो एक हमारा शेड्यूल कैलेंडर बना हुआ है हमारे टैलेंट सर्च का। तो हम यह सुनिश्चित करते हैं कि नीचे छोटे बच्चों से ही हम टैलेंट सर्च के माध्यम से वो बच्चे जिनमें स्पार्क है जिनमें खेलने को लेकर हम कुछ आशा देख सकते हैं उनको हम भोपाल ले आते हैं या मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर जो हमारी एकेडमीज़ हैं। पुनीत जी मुझे यह कहते हुए बहुत प्रसन्नता है कि मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है जिसने खेलों के विकास के लिए अकादमी बनाने का निर्णय लिया और हम लगभग 18 खेलों की 11 अकादमियों का संचालन मध्यप्रदेश में करते हैं। वो रेजिडेंशियल हमारी एकेडमीज़ रहती हैं। जिसमें बच्चे वहीं पर रहकर अच्छे कोचेस से ट्रेनिंग लेकर खेल के खेल के लिए अपना जो कौशल है उसके उन्नयन के लिए काम करते हैं। तो उसमें हम यह सुनिश्चित करते हैं कि मध्य प्रदेश के हर अंचल में हम टैलेंट सर्च के माध्यम से उन बच्चों को लेके आए जिनमें कहीं ना कहीं स्पार्क है। और अभी मैंने एक निर्णय और लिया है। पहले हम चयनित समय पर ही टैलेंट सर्च करते थे। पर अभी मैंने नियम में थोड़ी तब्दीली की है और हम राउंड द ईयर साल भर जहां भी यदि हमें लगता है जैसे आप ही हमें सजेस्ट करेंगे कि यह फला फलां एक बच्चा है जो इस गांव में रहता है पर वो बहुत अच्छा प्लेयर बन सकता है हॉकी का या वाटसन बॉल का या किसी भी खेल का तो हम उसको अब हम अगले साल की का इंतजार नहीं करेंगे यदि कोई हमें सजेस्ट करेगा तो हम उसी समय उसका टैलेंट सर्च के माध्यम से उसको एकेडमी में लेके आएंगे और उसको खेल के शुरू उसको तैयार करेंगे।