Panna News : मशीन में फंसकर बुरी तरह कटा नाबालिग का हाथ, इलाज के लिए तुरंत भेजा गया अस्पताल..
Panna Latest News in Hindi : पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सिद्धपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।
Lok Sabha Chunav 2024
Panna Latest News in Hindi : पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सिद्धपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां मशीन से खरी निकालते समय एक 11 वर्षीय नाबालिक बालक का हाँथ फस कर बुरी तरह कट गया। बताया जा रहा है कि शिववरण कोरी उम्र 11 वर्ष निवासी सिद्धपुर जो गांव में ही चक्की पर तेल निकलवाने गया था। तभी खरी निकालते समय हाँथ पहना कड़ा मशीन में फस गया और थोड़ी ही देर में नाबालिक का पूरा हाँथ झलनी होकर कट गया।
Panna Latest News in Hindi : किसी तरह चक्की संचालक के द्वारा चक्की को बंद किया गया और खून से लतपथ नाबालिक को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बता दें की घटना में नाबालिक का एक हाँथ पूरे तरह से कट गया है इसके साथ ही उसके चेहरे में भी चोटे आई है हालांकि परिजनों के द्वारा नाबालिक को रीवा मेडिकल कॉलेज ले जाने की तैयारी की जा रही है।

Facebook



