Mohan Cabinet Decision: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी फैसलों की जानकारी

मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, Mohan cabinet meeting ends, these important proposals approved

Mohan Cabinet Decision: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी फैसलों की जानकारी

Mohan Cabinet ke Faisle : MP DPR/ Image Credit : MP DPR

Modified Date: March 24, 2025 / 03:06 pm IST
Published Date: March 24, 2025 11:42 am IST
HIGHLIGHTS
  • विक्रम महोत्सव और गुड़ी पड़वा के आयोजन पर फैसले।
  • GIS की सफलता और समीक्षा के लिए निर्देश।
  • खजुराहो में ओबेरॉय ग्रुप को जमीन देने का निर्णय।

भोपालः Mohan Cabinet Decision मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक के बाद निर्णयों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उज्जैन में विक्रम महोत्सव चल रहा है। दिल्ली में भी विक्रम महोत्सव पर विक्रमादित्य के ऊपर महानाट्य 12 से 14 अप्रैल तक होगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है गुड़ी पड़वा प्रदेश के सभी जिलों में नव वर्ष के रूप मनाया जाएगा किसी न किसी जिलों में मंत्री पहुचेंगे।

Read More : Prohibitory in Sambhajinagar: यहां 8 अप्रैल तक स्पीकर बजाने की नहीं होगी अनुमति, एक ही जगह पर 5 लोग मिले तो होगी कार्रवाई, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Mohan Cabinet Decision उन्होंने कहा कि GIS मुख्यमंत्री के प्रयासों से सफल हुआ है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यसचिव हर महीने समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री स्वयं भी दो महीने में समीक्षा करेंगे। हाल ही में ग्वालियर के मालनपुर में भूमिपूजन हुए आने वाले समय में 7 नई इकाइयों के भूमिपूजन होंगे जो MOU हुए है उनको धरातल पर उतारने के प्रयास शुरू हो गए है। ओंकारेश्वर में 26 वीं वाइल्ड लाइड सेंचुरी शुरू हो गई है। गर्मी में पेय जल व्यवस्था को देखने के लिए कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी प्रभारी मंत्रियों को देखने के निर्देश दिए। मनुष्य के पेय जल के साथ ही पशु पक्षी के लिए भी पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

 ⁠

Read More : Today News Live Updates 24 March 2025: विधानसभा पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विधायकों को करेगी संबोधित 

कैबिनेट में हाल ही में कुछ जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को तत्काल सर्वे कर RBC के तहत राहत राशि देने के निर्देश दिए है। कैबिनेट में समुह नलजल योजनाओं के लिए सोलर प्लांट से बिजली देने के लिए सोलर प्लांट लगाने के निर्देश दिए है। कैबिनेट बैठक में खजुराहो में 19 एकड़ जमीन ओबेरॉय ग्रुप को होटल निर्माण , और वैलनेस सेंटर के लिए देने का फैसला लिया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।