MP Assembly Monsoon Session: इस दिन से शुरू होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र, इतने दिनों तक चलेगी कार्यवाही, अनुपूरक बजट भी पेश करेगी सरकार
इस दिन से शुरू होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र, Monsoon session of Madhya Pradesh assembly will start from July 28
MP Vidhan Sabha Monsoon Session/Image Source- IBC24 Archive
- 28 जुलाई से 8 अगस्त 2025 तक चलेगा सत्र
- सरकार पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी
- विधायकों को टैबलेट मिलने की संभावना
भोपालः MP Assembly Monsoon Session: मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होगा और यह 8 अगस्त चक चलेगा। 12 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी। इस पूरी अवधि में दो दिन का अवकाश रहेगा। मानसून सत्र में राज्य सरकार विधेयकों के साथ पहला अनुपूरक बजट भी पेश करेगी, जिसे सदन की मंजूरी मिलना तय है। वहीं पिछले साल विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही को ई विधान से जोड़ने का फैसला किया गया था। ऐसे में 28 जुलाई से होने वाले सत्र में ई विधान के चलते विधायकों को टैबलेट दिए जा सकते हैं।
MP Assembly Monsoon Session: बता दें कि पिछले साल विधानसभा का मानसून सत्र एक जुलाई से शुरू हुआ था। इसके लिए 19 जुलाई तक का समय तय किया गया था। हालांकि सत्र समय से पहले समाप्त हो गया था। सत्र में कुल 14 बैठकें तय की गई थीं, लोकसभा चुनाव के चलते मार्च 2024 में सरकार का बजट नहीं आ सका था। ऐसे में मानसून सत्र के दौरान तीन जुलाई को मोहन सरकार का पूर्ण बजट आया था। इसके पहले फरवरी में सरकार ने लेखानुदान पारित कर चार माह के बजट का इंतजाम किया था।

Facebook



