Morena Assembly Election 2023 : चंबल के इस गांव ने किया चुनाव का बहिष्कार, नेताओं पर लगाए ये गंभीर आरोप

Morena Assembly Election 2023: बडापुरा गांव के मतदान क्रमांक 301 पर ग्रामीणों ने मतदान का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया है।

Morena Assembly Election 2023 : चंबल के इस गांव ने किया चुनाव का बहिष्कार, नेताओं पर लगाए ये गंभीर आरोप

Morena Assembly Election 2023

Modified Date: November 17, 2023 / 01:55 pm IST
Published Date: November 17, 2023 1:55 pm IST

Morena Assembly Election 2023 : मुरैना। मुरैना जिले के बडापुरा गांव के मतदान क्रमांक 301 पर ग्रामीणों ने मतदान का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया है। बहिष्कार की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आईबीसी 24 न्यूज़ चैनल से बातचीत करते समय बताया के पिछले 15 वर्ष से गांव में बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल नहीं है। इस कारण से ग्रामीणों ने आज मतदान करने का पूर्ण तरह से प्रबंध कर दिया है और गांव के किसी भी मतदाता ने अभी तक मतदान नहीं किया है।

read more : Dewas Vidhansabha Chunav 2023: भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने किया मतदान, मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग मतदान करने की अपील की

Morena Assembly Election 2023 : ग्रामीणों की माने तो राजनेताओं सहित प्रशासनिक अधिकारियों को स्कूल बनाने के लिए ग्रामीण आवेदन दे चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक गांव में स्कूल नहीं बना है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अधिकारी शिक्षक गांव में पदस्थ नहीं करेंगे तब तक गांव में मतदान नहीं किया जाएगा। बड़ापुरा में 700 से अधिक ग्रामीण मतदाताओं द्वारा मतदाता पोलिंग बूथ नंबर 301 पर पिछले 10 वर्षों से बंद पड़े प्राइमरी स्कूल की मांग को लेकर वोट डालने का बहिष्कार किया है। उक्त गांव में कुशवाह समाज के लोग निवास करते हैं।

 ⁠

 

ग्रामीणों ने बताया है कि उनके गांव के 300 से अधिक बच्चे गांव में विद्यालय न होने के कारण अन्य गांव में जाकर अध्ययन कर रहे हैं। जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने गांव में बंद पड़े स्कूल की मांग जिलाधीश से लेकर राजनीतिक नेताओं तक का कई बार की जा चुकी है लेकिन सभी ने झूठे आश्वासन देकर उन्हें अभी तक गुमराह किया है आज सभी ग्रामीणजन एकजुट होकर के वोट न डालने का मन बना चुके हैं।

 

समाचार लिखे जाने तक पिछले 6 घंटे तक पोलिंग बूथ पर कोई भी ग्रामीण मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा है। बडापुरा पोलिंग बूथ पर वोट न डालने की खबर सुनकर तहसील वन मोर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे और गांव वालों को समझाया लेकिन गांव वाले वोट डालने तैयार नहीं हुए।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years