Animal Iisease In Village : MP के इस गांव में पशुओं में फैली गंभीर बीमारी, दस दिन में 36 भैंसों की मौत, आधा सैकड़ा से अधिक बीमार

MP के इस गांव में पशुओं में फैली गंभीर बीमारी, दस दिन में 36 भैंसों की मौत...Animal Iisease In Village: Serious disease spread among animals

Animal Iisease In Village : MP के इस गांव में पशुओं में फैली गंभीर बीमारी, दस दिन में 36 भैंसों की मौत, आधा सैकड़ा से अधिक बीमार

Animal Iisease In Village : Image Source - IBC24

Modified Date: February 3, 2025 / 02:49 pm IST
Published Date: February 3, 2025 2:49 pm IST

मुरैना : Animal Iisease In Village : जिले के किशनुपर गांव में पशुओं में गंभीर बीमारी फैलने का मामला सामने आया है, जिसमें तीन दर्जन से अधिक भैंसों की मौत हो चुकी है और आधा सैकड़ा से अधिक पशु अभी भी बीमार हैं। बीमार पशुओं का इलाज ग्रामीण अपने स्तर पर प्राइवेट डॉक्टरों से करा रहे हैं, जबकि मुरैना जिला प्रशासन और पशु अस्पताल को सूचना दी गई थी, लेकिन अब तक गांव में कोई डॉक्टर इलाज के लिए नहीं पहुंचे हैं। किशनपुर गांव में भैंसों और उनके बच्चों में गले से घर्र-घर्र की आवाज आना, सांस में कठिनाई होना, और मुंह से लगातार लार निकलना जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें गलघोंटू रोग के संकेत माना जा रहा है।

Read More : 5th-8th Board Exam Schedule: बोर्ड पैटर्न पर होगी 5वीं और 8वीं की परीक्षा, इस दिन से शुरू होगा एग्जाम, जारी हुआ टाइम-टेबल

Animal Iisease In Village : ग्रामीणों का कहना है कि यह बीमारी गांव के बच्चों और बुजुर्गों तक न फैल जाए, इसलिए उन्हें चिंता सता रही है। हालांकि, मुरैना जिले में पशु वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इस बार डॉक्टर सीजन में भी ग्रामीण इलाकों में इलाज के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत है कि उनके क्षेत्र के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी (एवीएफओ) उपेन्द्र नागर भी ग्वालियर में ड्यूटी पर हैं और गांव में उनका दौरा नहीं हो रहा है। वहीं, अपर कलेक्टर सी.बी. प्रसाद ने इस मामले पर जवाब देते हुए कहा कि डॉक्टरों की एक टीम आज ही किशनपुर गांव भेजी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन पशुओं की मौत हुई है, उनके पालकों को मुआवजा राशि दिलाई जाएगी और मौत के कारण की जांच के बाद मुआवजा दिलाने का काम सरकार द्वारा कराया जाएगा।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।