Animal Iisease In Village : MP के इस गांव में पशुओं में फैली गंभीर बीमारी, दस दिन में 36 भैंसों की मौत, आधा सैकड़ा से अधिक बीमार
MP के इस गांव में पशुओं में फैली गंभीर बीमारी, दस दिन में 36 भैंसों की मौत...Animal Iisease In Village: Serious disease spread among animals
Animal Iisease In Village : Image Source - IBC24
मुरैना : Animal Iisease In Village : जिले के किशनुपर गांव में पशुओं में गंभीर बीमारी फैलने का मामला सामने आया है, जिसमें तीन दर्जन से अधिक भैंसों की मौत हो चुकी है और आधा सैकड़ा से अधिक पशु अभी भी बीमार हैं। बीमार पशुओं का इलाज ग्रामीण अपने स्तर पर प्राइवेट डॉक्टरों से करा रहे हैं, जबकि मुरैना जिला प्रशासन और पशु अस्पताल को सूचना दी गई थी, लेकिन अब तक गांव में कोई डॉक्टर इलाज के लिए नहीं पहुंचे हैं। किशनपुर गांव में भैंसों और उनके बच्चों में गले से घर्र-घर्र की आवाज आना, सांस में कठिनाई होना, और मुंह से लगातार लार निकलना जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें गलघोंटू रोग के संकेत माना जा रहा है।
Animal Iisease In Village : ग्रामीणों का कहना है कि यह बीमारी गांव के बच्चों और बुजुर्गों तक न फैल जाए, इसलिए उन्हें चिंता सता रही है। हालांकि, मुरैना जिले में पशु वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इस बार डॉक्टर सीजन में भी ग्रामीण इलाकों में इलाज के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत है कि उनके क्षेत्र के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी (एवीएफओ) उपेन्द्र नागर भी ग्वालियर में ड्यूटी पर हैं और गांव में उनका दौरा नहीं हो रहा है। वहीं, अपर कलेक्टर सी.बी. प्रसाद ने इस मामले पर जवाब देते हुए कहा कि डॉक्टरों की एक टीम आज ही किशनपुर गांव भेजी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन पशुओं की मौत हुई है, उनके पालकों को मुआवजा राशि दिलाई जाएगी और मौत के कारण की जांच के बाद मुआवजा दिलाने का काम सरकार द्वारा कराया जाएगा।

Facebook



