Three miscreants of interstate poisoning gang arrested

Morena news: जीजा-साले के साथ जहरखुरानी कर किया ऐसा कांड, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

जीजा-साले के साथ जहरखुरानी कर किया ऐसा कांड, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार Three miscreants of interstate poisoning gang arrested

Edited By :   Modified Date:  May 31, 2023 / 06:45 PM IST, Published Date : May 31, 2023/6:44 pm IST

मुरैना। जिले में जहर खुरानी कर वाहन लूटने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का कैलारस पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने यूपी के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। अंतरराज्यीय बदमाशों द्वारा कैलारस इलाके से छह दिन पूर्व जीजा- साले को बेहोश करके ट्रैक्टर- ट्रॉली लूटा गया था। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटे गए ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है। मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 25 मई की सुबह बेहोशी की हालत में मिले जीजा- साले के होश में आने पर पूछताछ के दौरान पता चला कि उनको बेहोश कर बदमाश ट्रैक्टर ट्रॉली लूटकर ले गए।

Read More:  तालाब खोदाई का काम कर रहे थे मनरेगा मजदूर, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि.. जाना पड़ा अस्पताल, पांच लोगों की हालत गंभीर 

पुलिस को आस पास इलाके से पता चला की इस तरह की वारदात भिण्ड दतिया जिलें में भी की गई, तब भिंड जिले की पुलिस टीम के साथ समन्वय स्थापित कर बदमाशों के बारे में तलाश करती रही। मुरैना जिले की कैलारस पुलिस ने तीन आरोपियों सहित ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद कर लिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दो जिलों की पुलिस की टीम गठित कर संयुक्त कार्रवाई की गई, तब एक बड़े अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी मनोहर पांडे, मोहन जाटव, सत्यप्रकाश सिंह निवासी छापा मथुरा उप्र को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से लूटा गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया है।

Read More: वन विभाग के चौकीदार से मारपीट, इस बात पर युवकों ने लाठी-डंडे और लात-घूंसे से की पिटाई 

गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में पुलिस को प्रथम दृष्टया बताया है कि भाड़े पर वाहन लेना और जहरखुररानी कर वाहन को लूटने का काम लंबे समय से कर रहे हैं। मुरैना में वाहन लूटने की यह पहली घटना थी, इससे पूर्व भिंड ओर दतिया में एक – एक वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। कैलारस पुलिस आरोपियों को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान पता कर रही है कि इस तरह की अभी तक कितनी और वारदातों को बदमाश अंजाम दे चुके हैं। 24 मई की सुबह सात बजे सोनू (30) कुशवाह निवासी धुंधी पुरा कैलारस का ट्रैक्टर ट्रॉली बदमाश भाड़े पर ले गए।

Read More: केतकी कोयला खदान में ग्रामीणों ने जड़ा ताला, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन 

चालक सोनू के साथ उसका साला कुंवर सिंह (15) कुशवाह निवासी कुलैथ गांव ग्वालियर भी था। रात 10 बजे बड़े भाई राकेश कुशवाह से बात हुई कि हम मुरैना आ गए हैं, उसके बाद मोबाइल बंद हो गया। राकेश कुशवाह ने कैलारस थाने में आवेदन दिया और बताया कि अज्ञात व्यक्ति मेरे भाई को ट्रैक्टर सहित ले गए हैं। पुलिस व परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। 25 मई की सुबह सिकरौदा नहर के पास खेत में जीजा साले बेहोशी की हालत में पड़े मिले। बदमाशों ने जहरखुरानी करके दोनों के कब्जे से ट्रैक्टर- ट्रॉली को लूटकर ले गए। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें