Morena News: रेत माफियाओं के ट्रैक्टर ने 16 साल के लड़के को कुचला, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल, कहा- ‘…सरकार का संरक्षण’
Morena News: रेत माफियाओं के ट्रैक्टर ने 16 साल के लड़के को कुचला, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल, कहा- '...सरकार का संरक्षण'
Arun Subhashchandra Yadav on Sand Mafia/ Image source: IBC24
- रेत माफियाओं के ट्रैक्टर ने 16 साल के लड़के को कुचला
- कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सरकार पर सवाल उठाए
- मुरैना सहित प्रदेशभर में रेत माफियाओं को सरकार का संरक्षण प्राप्त है - अरुण सुभाषचंद्र यादव
Arun Subhashchandra Yadav on Sand Mafia: मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आज फिर ट्रैक्टर ट्राली ने एक 16 साल के लड़के की जान ले ली। वहीं, अब इस मामले पर कांग्रेस नेता अरुण सुभाषचंद्र यादव ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मामले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘रेत माफियाओं के ट्रैक्टर से फिर एक मौत। मुरैना जिले के बागचीनी क्षेत्र में ग्राम बाबडी के छोटू भदौरिया को ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मुरैना सहित प्रदेशभर में रेत माफियाओं को सरकार का संरक्षण प्राप्त है, इसीलिए पुलिस – माइनिंग इन पर कोई कार्यवाही नहीं करती है। आखिर कब तक प्रदेश में माफियाओं का राज चलता रहेगा?’
Read More: Indore Child Kidnapping Video: दिनदहाड़े 8 महीने के मासूम का अपहरण, किडनैपिंग करती संदिग्ध महिला CCTV में कैद
यह पूरा मामला मुरैना जिले के देवगढ़ थाना इलाके के कुंवारी नदी के पास का है, जहां रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने एक 16 साल के नाबालिग छोटू भदोरिया को कुचल दिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और मृतक का शव को रखकर चक्का जाम कर दिया। जिले में चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह आए दिन राहगीर को कुचलना से पीछे नहीं है रहे हैं और अगर वन विभाग की टीम कार्रवाई करने जाती है तो उसे पर भी हमला किया जाता है। इसको लेकर ग्रामीणों ने भी पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Read More: Youtuber Ravina Rao husband Murder News Today: आशिक के साथ आपत्तिनजक हालत में पकड़ाई महिला यूट्यूबर, पति ने दोनों को देख लिया संबंध बनाते, जानिए फिर क्या हुआ
ग्रामीणों का कहना है कि, चंबल नदी से जहां-जहां से रेत का अवैध उत्खनन होता है वहां पुलिस थाने रेत माफियाओं से मोटी रकम लेकर रेत का अवैध उत्खनन करने का काम करते हैं। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जब भी घटना होती है तो मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना का बयान आता है कि रेत माफिया नहीं यह सब पेट माफिया हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, अगर यह पीठ माफिया होते तो आए दिन इस तरीके से लोगों को कुचलना का काम नहीं करते। सुबह 8:00 की घटना के बाद ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि पुलिस अधीक्षक मौके पर आए, लेकिन 5 घंटे तक पुलिस अधीक्षक तो मौके पर नहीं आए।
Read More: Team India Support Staff News: टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ पर BCCI का सख्त एक्शन.. गौतम गंभीर के बेहद करीबी समेत 4 को दिखाया बाहर का रास्ता, जानें वजह
इस मामले पर एसडीओपी पहले तो भागते हुए नजर आए और फिर वह कुछ बोल ही नहीं रहे थे, लेकिन जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले ले जा रहे हैं। जब उनसे कहा कि ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं की रेत के अवैध उत्खनन का कारोबार चंबल नदी से किया जाता है और कोई भी थाना प्रभारी कार्रवाई नहीं कर रहा है तो उन्होंने कहा कि वन विभाग कार्रवाई करता है जब उनसे पैसे के लेनदेन की बात हो जाती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की जो बात है वह निराधार गलत है।
Read More: Meerut Amit Murder Case: ‘गला घोंटा, बिस्तर में छोड़ा जहरीला सांप, 10 जगहों पर काटा’.. पति को ऐसी दर्दनाक मौत तो हत्यारिन मुस्कान ने भी नहीं दिया..
ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि जिले के सभी थानों पर जहां-जहां रेत का उत्खनन होता है वहां रेत माफियाओं से मोटी रकम लेकर रेत के अवैध उत्खनन के काम में शामिल रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर माफिया पर पुलिस शक्ति दिखाना शुरू कर दे तो चंबल नदी से एक तिनका रेत का उठाना मुश्किल हो जाएगा, लेकिन पुलिस और राजनेता रेत माफियाओं को संरक्षण दिए हुए हैं।
रेत माफियाओं के ट्रैक्टर से फिर एक मौत ।
मुरैना जिले के बागचीनी क्षेत्र में ग्राम बाबडी के छोटू भदौरिया को ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,
मुरैना सहित प्रदेशभर में रेत माफियाओं को सरकार का संरक्षण प्राप्त है इसीलिए पुलिस – माइनिंग इन पर कोई… pic.twitter.com/apgSKBpsvq
— Arun Subhashchandra Yadav (@MPArunYadav) April 17, 2025

Facebook



