Morena Firing Update: मुरैना में गोबर से शुरू विवाद गोलियों तक पहुंचा, पान सिं​ह तोमर के गांव में गूंजी गोलियां, परिवार के 6 लोगों की मौत

Morena firing update news: आज सुबह इन दोनों परिवारों के बीच जमकर फायरिंग हुई और इस ताबड़तोड़ फायरिंग में एक ही परिवार के तीन पुरुष और 3 महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया है। वही इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Morena Firing Update: मुरैना में गोबर से शुरू विवाद गोलियों तक पहुंचा, पान सिं​ह तोमर के गांव में गूंजी गोलियां, परिवार के 6 लोगों की मौत

Morena firing Update

Modified Date: May 5, 2023 / 05:50 pm IST
Published Date: May 5, 2023 4:31 pm IST

Morena firing Update मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज खूनी खेल की एक बड़ी घटना सामने आई है। इस खूनी खेल में एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि गांव की दो परिवारों के बीच पिछले 10 साल से आपसी रंजिश चल रही थी जिसके चलते आज सुबह इन दोनों परिवारों के बीच जमकर फायरिंग हुई और इस ताबड़तोड़ फायरिंग में एक ही परिवार के तीन पुरुष और 3 महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया है। वही इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है, साथ ही पूरा गांव छावनी में तब्दील कर दिया गया है, मौके पर मौजूद मुरैना जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने बताया है कि प्रारंभिक पूछताछ में पता लगा है कि साल 2013 में गांव में रहने एक पक्ष गजेंद्र सिंह के लड़के वीरेंद्र और दूसरे पक्ष के धीर सिंह के बच्चों के बीच जमीन पर गोबर डालने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमे दूसरे पक्ष धीर सिंह के दो लोगो की मौत हुई थी। उसके बाद यह मामला न्यायालय में चल रहा था। उसके बाद पहलें पक्ष के आरोपी गजेंद्र सिंह के परिवार के सदस्यों को जेल हुई और कुछ परिवार के सदस्य गांव छोड़कर अलग अलग जगह रहने लगे। लेकिन बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिन पहले ही दोनों परिवारों के बीच राजीनामा हुआ।

read more: Neemuch news: दरगाह में इलाज कराने आए युवक ने उठाया खौफनाक कदम, देखकर दंग रह गए परिजन 

 ⁠

2013 की घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच समझौता

2013 की घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच समझौता हुआ।बताया जा रहा है कि गजेंद्र सिंह का परिवार गांव में रहने के लिए आज अपने परिवार के साथ पहुंचा था,अपने घर का जैसे ही दरवाजा खोला तो उसके बाद धीर सिंह के परिवार वालों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया।जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।वही उप पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गई है और तलाश कर रही है।

सबके बीच ताबड़तोड़ गोलियां

Morena Firing Update : इस खूनी हत्याकांड का एक वीडियो भी सामने आया है इसमें हमलावर लोगों को लाठियों से पीट रही है कुछ लोग बंदूक और लाठी लेकर सड़क पर खड़े हैं और इन सबके बीच ताबड़तोड़ गोलियां चल रही है और यह गोलियां लोगों को मौत के घाट उतार दी हुई नजर आ रही है। इस घटना में लेस कुमारी पत्नी वीरेंद्र सिंह, बबली पत्नी नरेंद्र सिंह तोमर, मधु कुमारी पत्नी सुनील तोमर, गजेंद्र सिंह पुत्र बदलू सिंह, सत्य प्रकाश पुत्र गजेंद्र सिंह, संजू पुत्र गजेंद्र सिंह की मौत हो गई हैं।घायलों में विनोद सिंह पुत्र सुरेश सिंह तोमर और वीरेंद्र पुत्र गजेंद्र सिंह शामिल है।

read more: नहीं पड़ेगी वायपास सर्जरी या ऑपरेशन की जरूरत, बस महीने में एक बार करें ऐसा काम, पंडित मिश्रा का रामबाण उपाए 

डाकू पान सिंह तोमर का पैतृक गांव

बता दें कि लेपा गांव के पास ही भिडोसा गांव है इसलिए इसे गांव को लेपा भिड़ोसा गांव भी कहते हैं भिडोसा गांव डाकू पान सिंह तोमर का पैतृक गांव है। जिसके ऊपर फिल्म भी बन चुकी है और पान सिंह तोमर का विवाद भी जमीनी था और इसी विवाद को लेकर बीहड में कूदे थे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com