Morena News: स्कूल या शराबखाना..? स्कूल में हेडमास्टर की शराब पार्टी का वीडियो वायरल, IBC24 की खबर से हेडमास्टर की लग गई क्लास…
मुरैना जिले के देवरा प्राथमिक स्कूल के हेड मास्टर को शराब पार्टी करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने की है, जिन्होंने IBC24 की खबर का संज्ञान लिया।
morena news
- मुरैना जिले के देवरा प्राथमिक स्कूल का मामला
- हेडमास्टर ने स्कूल परिसर में की शराब पार्टी
- वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
- IBC24 की खबर का प्रशासन पर पड़ा असर
Morena News: शिक्षा को समाज की रीढ़ कहा जाता है, और शिक्षक को उस रीढ़ का सबसे मजबूत स्तंभ। जब एक शिक्षक ही अपने कर्तव्यों से भटक जाए, तो समाज की नींव में दरार पड़ना स्वाभाविक हो जाता है। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने न केवल शिक्षा जगत को शर्मसार किया, बल्कि अभिभावकों की चिंताओं को भी बढ़ा दिया। IBC24 की एक ग्राउंड रिपोर्ट ने पूरे मामले की परतें खोल दीं, जिसके बाद प्रशासन को भी जागना पड़ा।
क्या है पूरा मामला ?
Morena News: मामला है मुरैना जिले के देवरा प्राथमिक विद्यालय का, जहां स्कूल के हेडमास्टर द्वारा स्कूल परिसर में शराब पार्टी का आयोजन किया गया। इतना ही नहीं, इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि स्कूल की चारदीवारी के भीतर किस तरह शिक्षा का मजाक उड़ाया जा रहा है। यह वही स्थान है जहां बच्चों के भविष्य की नींव रखी जाती है, लेकिन वहां शराब की बोतलें और गिलासों की खनक सुनाई दी।
IBC24 की खबर का असर
जब IBC24 ने इस पूरे मामले को प्रमुखता से उठाया, तो जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने तत्काल संज्ञान लेते हुए हेडमास्टर को निलंबित कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने अब स्कूल का दौरा कर हालात का जायजा लिया है और बच्चों तथा अभिभावकों को भरोसा दिलाया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए नए शिक्षक की तैनाती की जा रही है।

Facebook



