Publish Date - September 17, 2025 / 05:11 PM IST,
Updated On - September 17, 2025 / 05:12 PM IST
Morena News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
रैना की मंडी बनी रणभूमि,
किसानों के बीच लाठियों से तांडव,
3 गिरफ्तार, कई फरार,
मुरैना:Morena News: कोतवाली थाना क्षेत्र की कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसानों के बीच लाठी-डंडों से हुई मारपीट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मंडी परिसर रणभूमि में तब्दील हो गया।
Morena News: पुलिस ने घटना के 24 घंटे बाद कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, मौके से लाठी-डंडे चला रहे तीन किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। सीएसपी मुरैना दीपाली चंदौरिया ने जानकारी दी कि मंडी में विवाद की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी की तलाश जारी है। जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Morena News: इस घटना ने मंडी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस ने अपनी ओर से एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है।