नकली दूध का बड़ा खुलासा, व्यापारी के गोदाम से डिटर्जेंट पाउडर सहित कई खतरनाक केमिकल जब्त

टीम ने नकली दूध बनाने का पाउडर के कट्टे, ग्लूकोस समेत कई केमिकल जब्त किया है। व्यापारी सोनू अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: November 20, 2021 8:40 am IST

मुरैना। जिले में केमिकल व्यापारी के गोदाम पर खाद्य विभाग की टीम ने दबिश देकर बड़ा खुलासा किया है। टीम ने नकली दूध बनाने का पाउडर के कट्टे, ग्लूकोस समेत कई केमिकल जब्त किया है। व्यापारी सोनू अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने की दिशा में लिए कई बड़े फैसले, जानिए पूरी डिटेल

जानकारी के अनुसार व्यापारी केमिकल बेचता है। वहीं इसके पीछे वह नकली दूध बनाने का काम करता था। खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई में टीम ने इसका खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान टीम ने नकली दूध बनाने वाले 10 पाउडर के कट्टे कुल 50 किलो डिटर्जेंट पाउडर सहित कई खतरनाक केमिकल जब्त किया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : रोहित-राहुल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2018 में STF ग्वालियर ने भी केमिकल और दूध पाउडर जब्त किया था।

यह भी पढ़ें : 2800 में धान खरीदी, 2 साल का बोनस सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन की तैयारी में भाजपा किसान मोर्चा


लेखक के बारे में