Reel with weapons in social media: सावधान! रीलबाज बदमाशों की हेकड़ी निकाल रही पुलिस, आईपी एड्रेस से लोकेशन कर रही ट्रेस

सावधान! रीलबाज बदमाशों की हेकड़ी निकाल रही पुलिस...Reel with weapons in social media: Be careful! Police is taking out the arrogance...

Reel with weapons in social media: सावधान! रीलबाज बदमाशों की हेकड़ी निकाल रही पुलिस, आईपी एड्रेस से लोकेशन कर रही ट्रेस

Reel with weapons in social media: Image Source - IBC24

Modified Date: January 23, 2025 / 01:53 pm IST
Published Date: January 23, 2025 1:53 pm IST

मुरैना : Reel with weapons in social media जिले में आईबीसी 24 न्यूज़ चैनल की खबर का बड़ा असर हुआ है। चंबल इलाके में लगातार सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील बनाकर वीडियो डालने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार बंदूक के साथ किया है। इसके अलावा 15 अन्य लोगों को चिन्हित कर लिया है। पुलिस की तीन टीम में आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि लगातार चंबल इलाके में हथियारों के साथ रेल बनाकर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने तीन टीम बनाई है। जिसमें क्राइम ब्रांच साइबर की टीम के साथ-साथ जिले के कई थाना प्रभारी शामिल है। इन पूरी टीमों के द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है। इसकी मॉनिटरिंग सीएसपी विजय भदौरिया के द्वारा की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका जुलूस भी निकला है और आरोपी वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहा है की हथियार पकड़ना पाप है पुलिस हमारे बाप है।

Read More: Bhopal News : सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया राजधानी के सबसे लंबे फ्लाईओवर का लोकार्पण.. ‘आंबेडकर ब्रिज’ होगा नाम, साथ ही कर दी ये बड़ी घोषणाएं

इन रीलबाज बदमाशों को किया गिरफ्तार

Reel with weapons in social media पुलिस अधिकारियों की माने तो उनका कहना है की चंबल इलाके में लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया जा रहे थे। उसका कारण है कि सोशल मीडिया पर लाइक शेयर और व्यू मिलने के लिए यह लोग हथियारों का सहारा लेकर रील बना रहे थे। सरायछौला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार लहराने एवं हर्ष फायर का वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बदमाश का जुलूस भी निकाला गया। आरोपी के कब्जे से 315 बोर की बंदूक जब्त की है। वहीं सरायछौला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध हथियार लहराने वाले बदमाश को धर दबोचा है। एक आरोपी की बल्लो उर्फ बलवीर गुर्जर निवासी ग्राम पिपरई थाना सरायछौला के रूप में शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 315 बोर की एक अवैध रायफल कीमती करीबन 70,000 रुपए की जब्त कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया। 22 जनवरी को सोशल मीडिया पर कुछ व्यक्तियों द्वारा हर्ष फायर व हथियार लहराने संबंधी वीडियो वायरल हुआ। उक्त वायरल वीडियो की तस्दीक करने पर वीडियो ग्राम धुंआराम का पुरा पिपरई थाना सरायछौला क्षेत्र का होना पाया गया। उसमें एक आरोपी की बल्लो उर्फ बलवीर गुर्जर की पहचान हुई वह आदतन अपराधी है। उस पर पूर्व से भी आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी के खिलाफ पूर्व से सरायछौला थाने में मारपीट, अवैध हथियार, जानलेवा हमला करने सहित अन्य अपराध भी दर्ज हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।