Morena news: पत्नी की इस बात से खफा होकर सास की नाक चबा गया दामाद, ससुर को भी जमकर पीटा

पत्नी की इस बात से खफा होकर सास की नाक चबा गया दामाद, ससुर को भी जमकर पीटा son-in-law cut off his mother-in-law's nose

Morena news: पत्नी की इस बात से खफा होकर सास की नाक चबा गया दामाद, ससुर को भी जमकर पीटा

son-in-law cut off his mother-in-law's nose

Modified Date: March 11, 2023 / 05:27 pm IST
Published Date: March 11, 2023 5:26 pm IST

Son-in-law cut off his mother-in-law’s nose: मुरैना। जिले के कोतवाली थाना इलाके के ऑफिसर कॉलोनी के पास दामाद ने अपनी सास की नाक काट डाली। पति-पत्नी का विवाद कई सालों से चल रहा था इसलिए पति भी नाराज चल रहा था उसने पहले अपनी सास की नाक काटी और ससुर के साथ मारपीट कर दी। दामाद ने अपने परिजनों के साथ सास-ससुर की घेराबंदी कर मारपीट कर नाक काट डाली। पुलिस ने दमाद उसके पिता सहित परिजनों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस दावा कर रही है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

Read more: फिल्मी अंदाज में युवक का अपहरण, परिजनों से मांगी 35 लाख की फिरौती, फिर पुलिस ने अपने चंगुल में ऐसे फंसाया

जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के चांदपुर गांव की रहने वाली 55 वर्षीय रामविलासी बधेल अपने पति रामहेत बघेल और बेटे के साथ वन स्टॉप सेंटर में रह रही अपनी बेटी श्यामसुंदरी से मिलने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस जा रही थी, तभी जिला पंचायत अध्यक्ष के बंगले के सामने ऑफिसर कॉलोनी में घात लगाए खड़े आरोपी दामाद रिंकू बघेल और उसके पिता रमेश बघेल सहित एक अन्य ने रामहेत की बाइक को रोक लिया और महिला को बाइक से नीचे खींचकर जमीन पर पटक लिया। आरोपी दामाद ने गुस्से में अपनी सास की नाक को दांत से काट लिया,जिससे उसमें से खून निकलने लगा। बाइक गिरने से रामविलासी के पति रामहेत बघेल के पैर में चोट आई।

Read more: मां ही निकली बेटे की कातिल, इस वजह से डंडे से पीट-पीटकर की थी हत्या, जानकर कांप उठेगी रूह

सूचना पाकर 100 डायल मौक़े पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आई, जहां पर दोनों घायलों का इलाज कराया गया। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी दामाद रिंकू बघेल उसके पिता रमेश बघेल व एक अन्य राजू बघेल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने महिला की एमएलसी कराई है। दरअसल आरोपी रिंकू बघेल की पत्नी श्याम सुंदरी ने पति के साथ रहने से मना कर दिया है, इसलिए पुलिस ने उसे वनस्टॉप सेंटर पहुंचा दिया। इस बात से खफा आरोपी रिंकू बघेल ने वारदात को अंजाम दे दिया।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में