Morena News: कुछ ही मिनटों में ट्रक बना आग का गोला… चंद लम्हों में जल गया सब कुछ, वजह आपके होश उड़ा देगी
नूराबाद थाना क्षेत्र स्थित स्कैप टायर फैक्ट्री के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ट्रक अचानक आग की चपेट में आ गया। फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया।
- मुरैना के नूराबाद क्षेत्र में ट्रक में भीषण आग।
- बिजली के तार से टकराने पर ट्रक में लगी आग।
- फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
Morena News: मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक ट्रक अचानक बिजली के तार से टकराकर आग की चपेट में आ गया। ये घटना नूराबाद के स्कैप टायर फैक्ट्री के पास हुई, इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन इससे पहले ही ट्रक का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो चुका था।
आग लगने की वजह
शुरूआती जांच से पता चला है कि ट्रक का टायर फेक्ट्री के पास गुजरते वक्त किसी बिजली के तार से टकरा गया था। जैसे ही तार से ट्रक की छत टकराई, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। ट्रक में बत्तियां और अन्य जलनशील सामग्री रखी हुई थी, जिससे आग और तेज़ी से फ़ैल गयी।
दमकल की टीम तुरंत पहुंची
Morena News: फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचते ही आग बुझाने की कड़ी मेहनत और समर्पण से लगभग दो घंटे बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। हालांकि, ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर को कोई गंभीर चोट नहीं आई लेकिन ट्रक का काफी हिस्सा जलकर नष्ट हो गया।

Facebook



