Guna Road Accident News: रफ़्तार ने ली मां-बेटे और भाभी की जान, गांव में फैला मातम, पुलिस ने शुरू की वाहन चालक की तलाश

Guna Road Accident News: मध्य प्रदेश के गुना से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां तेज रफ्तार का कहर तीन जिंदगियों को लील गया।

Guna Road Accident News: रफ़्तार ने ली मां-बेटे और भाभी की जान, गांव में फैला मातम, पुलिस ने शुरू की वाहन चालक की तलाश

Guna Road Accident News/Image Credit: IBC24


Reported By: Neeraj Yogi,
Modified Date: September 30, 2025 / 01:01 pm IST
Published Date: September 30, 2025 1:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के गुना से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है।
  • यहां तेज रफ्तार का कहर तीन जिंदगियों को लील गया।
  • मां, बेटा और भाभी की एक साथ सड़क हादसे में मौत हो गई।

Guna Road Accident News: गुना: मध्य प्रदेश के गुना से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां तेज रफ्तार का कहर तीन जिंदगियों को लील गया। मां, बेटा और भाभी एक साथ सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार तीनों कई मीटर दूर जाकर गिरे और मौके पर ही जिंदगी की डोर टूट गई।

यह भी पढ़ें: Mumbai News: इंडिगो की फ्लाइट में सवार 200 यात्रियों की जान खतरे में..! दिल्ली से मंबई आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी…

कैसे हुआ हादसा?

Guna Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, गुना जिले के रुठियाई इलाके में सोमवार शाम नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चौड़ाखेड़ी निवासी हरतूम यादव अपनी मां गंगा बाई और भाभी रामप्यारी बाई के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। मां का इलाज कराकर वे तीनों अस्पताल से लौट ही रहे थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सवार बाइक से उछलकर कई मीटर दूर जा गिरे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि टक्कर के बाद बाइक करीब 100 मीटर तक घिसटती हुई चली गई। और तीनों अलग-अलग जगहों पर गिरे।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Sex Racket in Mumbai: मुंबई में देह व्यापार का भांडाफोड़, युवकों के साथ संदिग्ध हालत में मिली गुजरात, बंगाल और उत्तर प्रदेश से आई युवतियां

पुलिस ने शुरू की वाहन चालक की तलाश

Guna Road Accident News: आज तीनों के पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर मौत बनकर सड़क पर उतरी… और एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। सवाल वही है – कब रफ्तार पर लगाम लगेगी और सड़कें कब सुरक्षित होंगी?


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.