MP Hindi News: कल होगा ‘ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज’ परियोजना का MOU, सीएम मोहन यादव और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस रहेंगे मौजूद

MP Hindi News: कल होगा ‘ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज’ परियोजना का MOU, सीएम मोहन यादव और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस रहेंगे मौजूद

MP Hindi News: कल होगा ‘ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज’ परियोजना का MOU, सीएम मोहन यादव और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस रहेंगे मौजूद

Sonam Raghuvanshi | Image Credit- MPDPR

Modified Date: May 9, 2025 / 08:27 pm IST
Published Date: May 9, 2025 8:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज योजना होगी दुनिया की सबसे बड़ी ग्राउंड रिचार्ज परियोजना।
  • 31.13 टीएमसी जल का होगा साझा उपयोग, बिना किसी गांव के विस्थापन के।
  • छिंदवाड़ा और नागपुर जैसे इलाकों में सिंचाई और पीने के पानी की होगी सुनिश्चित आपूर्ति।

भोपाल: MP Hindi News मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की मौजूदगी में 10 मई को भोपाल में “ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज” परियोजना का एमओयू होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि केन-बेतवा लिंक परियोजना और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के बाद अब मध्यप्रदेश में तीसरी महत्वपूर्ण अंतर्राज्यीय नदी परियोजना “ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना” पर कार्य होगा। इस अंतर्राज्यीय संयुक्त परियोजना के सभी अवरोध अब दूर हो गये है।

Read More: Banking Facility in Panchayat: खुशखबरी.. इस दिन से सभी पंचायतों में मिलेगी बैंकिंग सुविधा, भ्रष्टाचार के रास्ते बंद कर रही छत्तीसगढ़ सरकार 

MP Hindi News मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना विश्व की सबसे बड़ी ग्राउण्ड रिचार्ज परियोजना है। इसके जरिए महाऱाष्ट्र सरकार के साथ मिलकर ताप्ती नदी की तीन धाराएं बनाकर राष्ट्रहित में नदी जल की बूंद-बूंद का उपयोग सुनिश्चित कर कृषि भूमि का कोना-कोना सिंचित करेंगे। उन्होंने कहा कि ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज योजना में कुल 31.13 टी.एम.सी. जल का उपयोग होगा। इसमें से 11.76 टी.एम.सी मध्यप्रदेश को और 19.36 टी.एम.सी जल महाराष्ट्र राज्य के हिस्से में आएगा। इस परियोजना में प्रस्तावित बांध एवं नहरों से मध्यप्रदेश कुल 3 हजार 362 हैक्टेयर भूमि उपयोग में लायी जाएगी। परियोजना में कोई गांव प्रभावित नहीं होगा अत: इसमें पुनर्वास की भी आवश्यकता नहीं होगी।

 ⁠

Read More: Pakistan Begging: फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान! जंग के बीच पूरी दुनिया से मांगी लोन की भीख, PIB ने पूछा- ये कोई तरीका है भीख मांगने का?

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम प्रदेश की एक-एक नदी के एक-एक बूंद जल का समुचित उपयोग राष्ट्र और राज्य के हित में करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिस तरह पिछले दिनों हमने पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना का राजस्थान के साथ कार्य प्रारंभ किया है, उसी प्रकार उत्तर प्रदेश के साथ केन-बेतवा नदी जोड़ो की बड़ी राष्ट्रीय परियोजना पर काम किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अब हमने इस तीसरी राष्ट्रीय नदी जल परियोजना के जरिए महाराष्ट्र राज्य के साथ आगे बढ़ने का निर्णय लिया है। इस परियोजना से महाराष्ट्र के उत्तर क्षेत्र एवं मध्यप्रदेश के दक्षिण क्षेत्र के हिस्से को पर्याप्त जल उपलब्ध कराएंगे। साथ ही नागपुर जैसे बड़े शहर में पीने के पानी की समस्या और छिंदवाड़ा जिले में भी सिंचाई जल की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।