MP Assembly Election 2023 : शिवराज सरकार के रिपोर्ट कार्ड में ये प्रमुख बिंदु हो सकते हैं शामिल, देखें ये पूरी रिपोर्ट
Report card of BJP in Madhya Pradesh : बीजेपी ने जैसे अचानक से पहले उम्मीदवरों की सूची जारी की थी ठीक उसी तरह अपना रिपोर्ट कार्ड भी जारी कर सकती है।
Amarwada Assembly Election 2023
Report card of BJP in Madhya Pradesh : भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सभी दलों के नेताओं ने कमर कस ली है। बीजेपी ने तो अपनी 39 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है। तो वहीं अब इंतजार है तो सिर्फ बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड का। हालांकि ऐसा माना जा रहा कि बीजेपी ने जैसे अचानक से पहले उम्मीदवरों की सूची जारी की थी ठीक उसी तरह अपना रिपोर्ट कार्ड भी जारी कर सकती है। लेकिन सोचने वाली बात तो ये है कि इस बार बीजेपी अपने रिपोर्ट कार्ड में क्या क्या शामिल करेगी।
बीजेपी के रिपोर्ट कार्ड में ये बिंदु हो सकते हैं शामिल- Report card of BJP in Madhya Pradesh
- सिंचाई के लिए किसानों के खेत तक पानी भाजपा की सरकार ने पहुंचाया। 65,00,000 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था।
- 8,000 मेगावाट बिजली बनाकर म.प्र. की जनता को भाजपा की सरकार ने दिया।
- पानी, बिजली, सड़क, खेती, उद्योग, गरीबों की सेवा, निशुल्क राशन, रसोई गैस कनेक्शन भाजपा की सरकार ने दिया।
- दूसरे गांव पढ़ने जाने वाले बच्चों के खाते में साइकिल के लिए 4,500 रुपये।
- लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेटियों के कॉलेज तक की पढ़ाई की व्यवस्था है।
- अभी 1लाख पदों पर भर्ती जारी है। स्वसहायता समूहों की बहनों की आमदनी बढ़ाकर 10,000 रुपये महीना करना है।
- अब 2 करोड़ रुपये तक के टोल टैक्स में वसूली बहनें करेंगी।
- 12वीं पास बच्चों के लिए सीखो-कमाओ योजना में काम सीखने के साथ 8,000 रुपए मिलेंगे।
- हर घर नल योजना के तहत 10 हजार 456 गांवों में पानी।
- मुख्य मंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत स्टूडेंट्स को लैपटाप का लाभ।
- सामाजिक पेंशन के तहत विधवा पेंशन, कल्याणी पेंशन, कल्याणी पुनर्विवाह के लिए सहायता राशि, 50 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित महिलाओं को आर्थिक सहायता।
- मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के तहत दूर दराज के ग्रामीणों को लाभ।
- मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना के तहत युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए योजना का लाभ।
- सोलर ऊर्जा को लेकर देश का सबसे बड़ा प्लांट रीवा में किया स्थापित। दिल्ली में मेट्रो समेत अन्य प्रदेशों को की जा रही सप्लाई।
- युवा नीति के तहत युवाओं के लिए गए सुधारों के आधार पर सुधार और फ्यूचर प्लान।
- बीते 10 सालों में 5 लाख किलोमीटर लंबी नई सड़कों का जाल।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार से कई बार मिला पुरस्कार प्रदेश रहा अग्रणी।
- मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में हुआ इजाफा। अब 1 लाख 40 हजार हुई।

Facebook



